मधवापुर/मधुबनी, जिले के मधवापुर प्रखंड मुख्यालय स्थित एसएसबी 48वीं वाहिनी एसएसबी के द्वारा "मेरी माटी-मेरा देश" को लेकर कलश यात्रा कार्यक्रम आयोजित की गई, जिसमें मध्य विद्यालय बालक के विद्यार्थियों के द्वारा मिट्टी संग्रह के लिए अमृत कलश यात्रा निकाली गई। यह यात्रा एसएसबी कैंप से शुरू होकर विभिन्न गांवों से गुजरते हुए प्रखंड कार्यालय पहुंचकर समापन किया गया। वही विद्यालय के छात्र छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया गया। उक्त कार्यक्रम की नेतृत्व सहायक कमांडेंट मनीष माहौर ने किया, साथ ही स्थानीय जनप्रतिनिधि व ग्रामीणों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। वही लोगों का देश प्रेम भी खूब देखने को मिला। लोगों ने अपने अपने हाथों में तिरंगा लेकर भारत माता की जय के नारे के साथ घरों से मिट्टी व चावल कलश में डालकर जवानों का उत्साह बढ़ा रहे थे। कार्यक्रम के बाद मिट्टी से भरी कलश को नेहरू युवा केंद्र के स्वयं सेवकों को सौंप दिया। इसके बाद किसान भवन में एसएसबी के द्वारा नि:शुल्क नेत्र समस्या संबंधी जांच की गई। शिविर में दरभंगा से आए डॉक्टर अमित कुमार के द्वारा 111 मरीजों के आंख की जांच कर दवा दिया गया। इस मौके पर अंचलाधिकारी सह प्रभारी बीडीओ राम कुमार पासवान, आरएनजे कॉलेज के प्राचार्य डॉ. शंभू नाथ झा एवं कई गणमान्य एवं समाजसेवी एवं स्थानीय लोग मौजूद थे।
शुक्रवार, 13 अक्टूबर 2023
Home
बिहार
मधुबनी
मधुबनी : एसएसबी मधवापुर ने निकाली "मेरी माटी-मेरा देश" कार्यक्रम के तहत कलश यात्रा
मधुबनी : एसएसबी मधवापुर ने निकाली "मेरी माटी-मेरा देश" कार्यक्रम के तहत कलश यात्रा
Tags
# बिहार
# मधुबनी
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
मधुबनी
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें