बिहार : ‘लौह पुरूष‘ सरदार वल्लभभाई पटेल की जयन्ती - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 31 अक्तूबर 2023

बिहार : ‘लौह पुरूष‘ सरदार वल्लभभाई पटेल की जयन्ती

Bihar-congress-tribute-sardar-patel
पटना। आज का दिन भारतीय इतिहास में एक अनूठे संयोग का दिन है। और भारतवासियों, खासकर कांग्रेसियों के लिए, खुशी और गम दोनों एक साथ लेकर आता है। एक तरफ जहाँ हम ‘लौह पुरूष‘ सरदार वल्लभभाई पटेल की जयन्ती मनाते हैं वहीं दूसरी तरफ ‘आयरन लेडी’ श्रीमती इन्दिरा गाँधी की शहादत को याद कर गमगीन हो जाते हैं। दोनों चट्टानी इरादों के धनी थे जिनके योगदान को इतिहास हमेशा संजो कर रखेगा। एक तरफ जहाँ सरदार पटेल ने भारत को एकीकृत किया वहीं श्रीमती गाँधी ने उसकी एकता और अखंडता के लिए अपने जान की कुर्वानी दे दी। इस तरह आज का दिन इन दोनों महानायकों की साझी विरासत को नमन करने का दिन है। ये बातें बिहार प्रदेश कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष डा0 अखिलेश प्रसाद सिंह ने सरदार पटेल की जयन्ती एवं श्रीमती गाँधी की पुण्यतिथि के अवसर पर भेजे अपने संदेश में कही।

        

गौरतलब है कि आज प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय सदाकत आश्रम में देश के प्रथम गृहमंत्री सरदार पटेल की 148वीं जयन्ती एवं देश की पहली एवं एकलौती महिला प्रधानमंत्री श्रीमती इन्दिरा गाँधी की 39वीं पुण्यतिथि मनायी गयी। इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस के शीर्ष नेताओं ने अपने दोनों महानायकों की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर उनको याद किया। इस मौके पर कांग्रेस नेता एवं कार्यकर्ता भारी संख्या में सदाकत आश्रम में इकट्ठा हुए थे। जिन नेताओं ने दोनों महान नेताओं को श्रद्धासुमन अर्पित किए उनमें शामिल हैं- प्रदेश  कांग्रेस    के पूर्व अध्यक्ष डा0 शकील अहमद, विधान परिषद में कांग्रेस दल के नेता डा0 मदन मोहन झा, पूर्व मंत्री कृपानाथ पाठक, विधान पार्षद प्रेमचन्द्र मिश्र, डा0 समीर कुमार सिंह, कौकब कादरी, नरेन्द्र कुमार, डा0 अशोक कुमार, श्रीमती ज्योति, विधायक इजहारूल हुसैन, बंटी चौधरी,  राजेश राठौड़, हरखु झा, ब्रजेश प्रसाद मुनन, अमिता भूषण, लाल बाबू लाल, निर्मल वर्मा, आलोक हर्ष, प्रमोद कुमार सिंह, अजय कुमार सिंह, जितेन्द्र प्रसाद सिंह, शरवत जहां फातिमा, गरीब दास, राजेश कुमार सिन्हा, डा0 संजय यादव, विनोद शर्मा, सुमन मल्लिक, राजकिशोर सिंह, अरविन्द लाल रजक, दुर्गा प्रसाद, अजय कुमार चौधरी, सुधा मिश्रा, शशिकान्त तिवारी, शंकर स्वरूप, उमेश कुमार राम, मंजीत आनन्द साहू, गुंजन पटेल, रीता सिंह, अखिलेश्वर सिंह, नवनीत जयपुरयार, अनुराग चन्दन, शशि रंजन, धनन्जय शर्मा, आशुतोष शर्मा, पुरूषोत्तम मिश्रा, गुरूदयाल सिंह, वैद्यनाथ शर्मा, प्रद्युमन कुमार यादव, संतोष कुमार श्रीवास्तव, उदय शंकर पटेल, विमलेश तिवारी, शारीफ रंगरेज, राकेश कुमार सिंहा, मो0 शाहनवाज, सिद्धार्थ क्षत्रिय, नीतू सिंह निषाद, निधि पाण्डेय, अरूणा सिंह, सुनील कुमार सिंह, मृणाल अनामय, राहुल पासवान, राज छविराज।

कोई टिप्पणी नहीं: