सीहोर : उद्योगों के वादे निकले झूठे, युवाओं को रोजगार देगी कांग्रेस- शशांक सक्सेना - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 26 अक्तूबर 2023

सीहोर : उद्योगों के वादे निकले झूठे, युवाओं को रोजगार देगी कांग्रेस- शशांक सक्सेना

Sashank-saxena-sehore
सीहोर। रविवार को नगर के कस्बा क्षेत्र में कांग्रेस प्रत्याशी शशांक सक्सेना ने कार्यकर्ताओं के साथ जनसंपर्क किया। इस दौरान श्री सक्सेना ने तहसील चौराहा, दीवान बाग, दूल्हा बादशाह कोलानी, जमशेद नगर, फिरदौस नगर, मोमिन पुरा, जामुनपुरा, जलालीपुरा और भोपाली फाटक क्षेत्रों में पहुंचे जहां उनका वार्डवासियों ने आत्मीय स्वागत किया। जनसंपर्क में कांग्रेस प्रत्याशी को युवाओं का साथ और बुजुर्गों का आर्शीवाद मिल रहा है। श्री सक्सेना ने अपने संबोधन में कहा कि आज सांप्रदायिक ताकतें देश में काबिज हैं। यह विभाजन की बात करती हैं, कांग्रेस जोडने की बात करती है। 75 सालों तक कांग्रेस ने देश को जोडे रखा। लेकिन आज समाज को बांटकर वोट हासिल करने की राजनीति की जा रही है। कहा कि मेरे परिवार ने कभी इस प्रकार की राजनीति नहीं की। हमेशा सभी धर्मों का सम्मान किया सभी को साथ लेकर चले। कहा कि यह भविष्य की लडाई है, शिक्षा, रोजगार, बेहतर स्वास्थ्य की लडाई है। भाजपा सरकार में पूंजीपतियों को बढावा दिया जा रहा है सरकारी महकमों में निजीकरण लागू किया जा रहा है जिससे नौजवानों के लिए रोजगार के अवसर समाप्त होते जा रहे हैं। आज हालात यह हैं कि युवा शिक्षित हैं लेकिन उनके हाथों में रोजगार नहीं। क्षेत्र बेरोजगारी में पढे लिखे बेरोजगारों की भीड बढ रही है और परिवार आर्थिक संकट से जूझ रहे हैं। जनप्रतिनिधियों ने रोजगार के क्षेत्र में कभी ठोस कदम नहीं उठाए इसलिए ऐसे हालात बने। कांग्रेस सरकार आने पर क्षेत्र में कारखाने स्थापित किए जाएंगे। बेरोजगार युवाओं को आर्थिक सहायता दी जाएगी। सभी लोगों को आगे बढने के समान अवसर प्राप्त होंगे।

कोई टिप्पणी नहीं: