मुजफ्फरपुर : "मासिक तीन हजार अभियान"जारी - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

रविवार, 8 अक्टूबर 2023

मुजफ्फरपुर : "मासिक तीन हजार अभियान"जारी

Dimand-three-thousand-monthly
कुढ़नी. मुजफ्फरपुर जिले के कुढ़नी प्रखंड के एक गांव में विजय गोरैया रहते हैं. लोकनायक जयप्रकाश नारायण के संपूर्ण क्रांति से जुड़े हैं.इस दौरान जेल भी गए थे.डीआईआर के तहत जेल गए थे.जिसके कारण जेपी सेनानी का पेंशन पाते हैं.इस समय एकता परिषद बिहार के द्वारा संचालित  "मासिक तीन हजार अभियान" का संचालन कर रहे है. जेपी सेनानी विजय गोरैया का मानना है किसी मुद्दे पर आंदोलन खड़ा करने से पूर्व उसकी रणनीति एवं टैक्ट पर गंभीरता के साथ  विचार कर लेना चाहिए.  आंदोलन शुरु हो जाने के बाद मुद्दा, रणनीति व टैक्ट में फेरबदल से आंदोलन भटकाव का शिकार हो जाता है. उन्होंने कहा कि आंदोलन में भटकाव न हो,उसके आलोक में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी के जन्मोत्सव 02 अक्टूबर से "मासिक तीन हजार अभियान" चल रहा है.जो 11 अक्टूबर तक चलेगा. आगे उन्होंने कहा कि सोनू कुमार अभियान से जुड़े हैं.कुछ दिन सोनू ने बताया था कि वे लोग मिलकर कार्यक्रम तय कर रहे हैं. इस बाबत कार्यक्रम लगभग तय है. इस अभियान का संचालक विजय गोरैया ने कहा कि मुजफ्फरपुर के अलावे भोजपुर में भी 11 अक्टूबर को ही धरना के माध्यम से मांगपत्र सौंप कर रिसीविंग लिया जायेगा.  प्राप्त आधिकारिक जानकारी के अनुसार मधेपुरा के मुरलीगंज में कल सोमवार को तो बक्सर में 13 अक्टूवर को मांगपत्र जमा करने की तिथि घोषित की गई है. पटना (नौबतपुर) पूर्वी चंपारण, कटिहार, सहरसा से मांगपत्र जमा करने की तिथि की जनकारी मिलना बाकी है. गया और अरवल भी मांग पत्र जमा करने के मामले में अभी मौन है. एक-दो जिला संपर्क से बाहर चल रहे है. दो रोज पहले नालंदा में संपन्न कार्यक्रम कैसा था यह स्पष्ट नहीं है. उन्होंने प्रशासन को कोई मांग-पत्र नहीं दिया और अखबारों में "तीन हजार अभियान' की कोई चर्चा नहीं है. उन्होंने कहा कि अगर आप चाहते हैं और आपके अंदर हौसला है तो तरह-तरह की मजबूरी के बीच भी आप इस कार्यक्रम को मात्र एक घंटे की तैयारी पर अंजाम दे सकते हैं. 

कोई टिप्पणी नहीं: