मुंबई : मैक्स लाइफ इंश्योरेंस कंपनी ने अपना नया सोशल मीडिया कैंपेन 'शर्मा जी का बेटा' लॉन्च किया है। इसमें भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान एवं कंपनी के ब्रांड एंबेसडर रोहित शर्मा और उनकी पत्नी व उद्यमी रितिका सजदेह नजर आएंगी। इस सोशल मीडिया कैंपेन में रोहित शर्मा की ऑफ-फील्ड पर्सनैलिटी की झलक देखने को मिलेगी, जिसमें उनके पारिवारिक मूल्य एवं परिवार के लिए उनका प्यार नजर आएगा। इस कैंपेन में रितिका सजदेह पहली बार एक इंटरव्यूवर के रूप में दिखाई देंगी। इसमें वह रोहित शर्मा से एकदम सीधी बातचीत करती नजर आएंगी। इसे एक्सक्लूसिव तरीके से राइज वर्ल्डवाइड ने तैयार किया है।ऐसे समय में जबकि रिश्तों के बीच पारदर्शिता और ईमानदारी का महत्व बहुत बढ़ गया है, 'शर्मा जी का बेटा' कैंपेन रोहित शर्मा के जीवन और उनके विचारों की एक्सक्लूसिव झलक पेश करते हुए एक नई तस्वीर सबके सामने रखता है। इस सीरीज के माध्यम से लोगों का सामना दिल छू लेने वाली थीम और भावुक कर देने वाले पलों से होगा, जिनके माध्यम से एक शानदार क्रिकेटर से इतर रोहित शर्मा के बारे में और भी बहुत कुछ जानने को मिलेगा। इस कैंपेन में रोहित और रितिका कई मसलों पर बात करते दिखेंगे। इसमें ऑनलाइन शॉपिंग को लेकर रोहित का प्यार सबके सामने आएगा। दर्शकों को पता चलेगा कि वह कौन सा गाना है, जिसे रोहित बार-बार सुनते हैं। फैन्स यह भी जानेंगे कि रोहित का फेवरेट मूवी कैरेक्टर कौन सा है और लोगों के काम आने लायक उनके पास कौन सी सलाह है। इसमें रोहित अपने पिता से मिली बहुमूल्य सीख के बारे में भी बात करेंगे। मैक्स लाइफ इंश्योरेंस के चीफ मार्केटिंग ऑफिसर राहुल तलवार ने इस कैंपेन की लॉन्चिंग को लेकर कहा, 'आज की डिजिटल दुनिया में स्टोरीटेलिंग में ऐसी ताकत है, जो लोगों को अपने जीवन के सफर की झलक महसूस करते हुए प्रेरणा देती है। साथ ही यह जीवन की अकांक्षाओं की हिफाजत करने में लाइफ इंश्योरेंस की भूमिका के महत्व को भी प्रदर्शित करती है। मैक्स लाइफ की थीम 'यू आर द डिफरेंस' (आप ही हैं बदलाव) पर आधारित यह सोशल मीडिया कैंपेन सच्चे रोहित को सबके सामने लाता है, जिसमें वह मात्र एक शानदार क्रिकेटर ही नहीं, बल्कि परिवार से प्रेम करने वाले एक सामान्य व्यक्ति के रूप में नजर आते हैं। यह सोशल मीडिया कैंपेन हमारे इस भरोसे को सच साबित करता है कि बाते चाहे रोहित की हो या अन्य किसी की, हर व्यक्ति के पास अपनी अनूठी और बहुमूल्य कहानी होती है, जो किसी के जीवन में बदलाव ला सकती है।' 'शर्मा जी का बेटा' कैंपेन को इंस्टाग्राम, फेसबुक, यूट्यूब, ट्विटर, लिंक्डइन और थ्रेड्स समेत विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लाइव किया जाएगा। इससे डिजिटल दुनिया के हर कोने से फैन्स अपनी-अपनी सुविधा के हिसाब से रोहित और रितिका के इस सफर से जुड़ सकेंगे।
शुक्रवार, 27 अक्टूबर 2023
Home
खेल
देश
व्यापार
मैक्स लाइफ इंश्योरेंस ने भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा को नए अवतार में पेश किया
मैक्स लाइफ इंश्योरेंस ने भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा को नए अवतार में पेश किया
Tags
# खेल
# देश
# व्यापार
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
व्यापार
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें