मधुबनी : एकलव्य ने जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता के बैडमिंटन में फिर लहराया परचम। - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 30 अक्टूबर 2023

मधुबनी : एकलव्य ने जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता के बैडमिंटन में फिर लहराया परचम।

  • अंडर 17 बालिका वर्ग के टॉप 3 और बालक वर्ग में द्वितीय स्थान पर किया कब्जा।

Madhubani-district-badminton
मधुबनी, जिला प्रशासन मधुबनी द्वारा आयोजित जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में 27 अक्टूबर से बैडमिंटन की प्रतियोगिता आयोजित की गई। बैडमिंटन के अंडर 17 बालिका वर्ग के टॉप 3 और बालक वर्ग में द्वितीय स्थान पर एकलव्य ने कब्जा किया। प्रतियोगिता के तीसरे दिन रविवार को अंडर 17 बालक वर्ग में  जगदीश नंदन महाविद्यालय, मधुबनी के शिवम कुमार ने  सू० ना० सि० दे० ना० गु० वाटसन +2 विद्यालय, मधुबनी के अर्जुन कुमार (एकलव्य) को 21/9, 21/8 से हराकर प्रथम स्थान पाया। वहीं दी० एन० पी० उच्च विद्यालय भराम, मधुबनी के साहिल कृष ने आवासीय पब्लिक स्कूल, राजनगर के अगस्तया गुप्ता को 21/3, 21/4 से सीधे सेटों में जीत दर्ज कर तृतीय स्थान पाया। वहीं अंडर 17  के बालिका वर्ग में +2 राजकीय अंबेडकर बालिका उच्च विद्यालय, मधुबनी की रिया कुमारी प्रथम(एकलव्य) ने अंशिका कुमारी(एकलव्य) को 21/14, 15/21, 14/21 के कड़े मुकाबले में हराकर प्रथम स्थान पाया। वहीं +2 राजकीय अंबेडकर बालिका उच्च विद्यालय, मधुबनी की रिया कुमारी द्वितीय(एकलव्य) ने संस्कार भारती ग्लोबल स्कूल, फुलपरास की काव्य राज को 21/12, 21/12 से हराकर तृतीय स्थान पाया। इस प्रकार +2 राजकीय अंबेडकर बालिका उच्च विद्यालय, मधुबनी की एकलव्य की छात्राओं ने सेमीफाइनल में ऊपर के 4 स्थानों में से 3 पर कब्जा कर एकलव्य का परचम फिर लहराया। वहीं बैडमिंटन प्रतियोगिता के अंत में मधुबनी जिला बैडमिंटन एसोसिएशन के सचिव श्री सुरेश बैरोलिया ने अंडर 17 के बालक और बालिका वर्ग के प्रथम 3 खिलाड़ियों को मेडल दिया। उन्होंने बैडमिंटन सहित अन्य विद्याओं के सभी प्रतिभागी सहित विजेता खिलाड़ी को जिला स्तर पर जीत की बधाई दी और राज्य स्तर पर अच्छे प्रदर्शन के लिए शुभकामना भी दी। 


आपको बता दें कि जिला स्तरीय खेल प्रतियोगिता में 14 विद्याओं के लिए जिले भर के स्कूल के सैकड़ों छात्र- छात्रा भाग ले रहे हैं। इसमें गिरधारी नगर भवन, खेल भवन, पंडौल सहित कई अलग-अलग आयोजन स्थल पर इनका आयोजन किया जा रहा है। बैडमिंटन के अंडर 14, अंडर 17,  अंडर 19 के बालक और बालिका के मैचों का आयोजन गिरधारी नगर भवन में 27 अक्टूबर से 29 अक्टूबर तक किया गया। जिला स्तर पर आयोजन से चयनित खिलाड़ी अथवा टीम राज्य स्तर पर आयोजित प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगे। ज्ञात हो कि सात अनिवार्य खेल विधा एथलेटिक्स, फुटबॉल, वॉलीबॉल, कबड्डी, खो-खो, कुश्ती, बैडमिंटन बालक और बालिका अंडर-14 अंडर-17 अंडर-19 का आयोजन कराए जा रहे हैं। इसके अलावा कुछ चिन्हित खेल जैसे क्रिकेट, हैंडबॉल, बॉल बैडमिंटन, शतरंज, टेबल टेनिस, रग्बी, वुशु, कराटे यह सभी जिला स्तर पर सीधे तौर पर आयोजित किए जा रहे हैं। टूर्नामेंट के दौरान अभिषेक कुमार (एकलव्य कोच), सुभाष कुमार (एकलव्य कोच), सुरेश बैरोलिया (सचिव, मधुबनी जिला बैडमिंटन एसोसिएशन), अजय धारी सिंह (वरीय खिलाड़ी), राम नरेश कुमार, ओम प्रकाश आदि ने मैच कराए। जबकि आदित्य धनराज, राहुल शंकर पंजियार, कल्याणी कुमारी, हर्ष धनराज इत्यादि ने अंपायरिंग की और टूर्नामेंट सम्पन्न कराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

कोई टिप्पणी नहीं: