- जन सम्मेलन में भाकपा-माले के पोलित ब्यूरो सदस्य धीरेंद्र झा व पार्टी के केंद्रीय कमेटी सदस्य सह फुलवारी शरीफ के विधायक गोपाल रविदास रहे उपस्थित
जन सम्मेलन से पारित प्रस्ताव
1. यह जन सम्मेलन बिहार सरकार से यह मांग करता है कि हम प्रशिक्षित महादलित टोला सेवकों की अविलम्ब बहाली हो
2. यह सम्मेलन से यह प्रस्ताव लेता है कि हम भाकपा-माले की सदस्यता लेकर पार्टी को मजबूत करेंगे.
3. बाबा साहेब डॉ भीमराव अम्बेडकर के संविधान को बचाने के लिए चल रहे संघर्षों में हम सम्मिलित रहेंगे
4. देश संविधान, लोकतंत्र और धर्मनिरपेक्षता को बचाने का संकल्प लेते हैं.
5. यह जन सम्मेलन हाल ही में मणिपुर में हो रहे हिंसा पर केंद्र सरकार की चुप्पी की कड़ी निन्दा करता है.
6. यह जन सम्मेलन केंद्र सरकार द्वारा केंद्रीय एजेंसियों का ग़लत इस्तेमाल करते हुए पत्रकारों की गिरफ्तार करने को अभिव्यक्ति की आजादी पर हमला मानते हुए इसकी कड़ी भर्त्सना करता है.
इस जन सम्मेलन में दर्जनों नेताओं व कार्यकर्ताओं ने सम्बोधित किया.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें