पटना : महादलित टोला सेवक संघ ने भाकपा-माले में शामिल होने का कर दिया ऐलान - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

रविवार, 8 अक्टूबर 2023

पटना : महादलित टोला सेवक संघ ने भाकपा-माले में शामिल होने का कर दिया ऐलान

  • जन सम्मेलन में भाकपा-माले के पोलित ब्यूरो सदस्य धीरेंद्र झा व पार्टी के केंद्रीय कमेटी सदस्य सह फुलवारी शरीफ के विधायक गोपाल रविदास रहे उपस्थित

Mahadalit-tola-sewak-sangh-join-cpi-ml
पटना, मंडपम सभागार में महादलित टोला सेवक संघ द्वारा आयोजित जन सम्मेलन में घोषणा की गई कि सभी 4000 सदस्यों के साथ भाकपा-माले में शामिल हुए. जन सम्मेलन को भाकपा-माले पोलित ब्यूरो सदस्य धीरेंद्र झा ने कहा कि आपकी मांगें जायज़ हैं. हमारी  पार्टी गरीबों व मजदूरों के संघर्ष में हमेशा कंधे से कंधा मिलाकर साथ चलने का इतिहास है. दलितों वंचितों का प्रतिनिधित्व बढ़े इस मुद्दे पर भी संघर्ष तेज कीजिए. टोला सेवकों की बहाली और जन संख्या के आधार पर हर स्तर पर प्रतिनिधित्व मिलने की लड़ाई भी लड़ने की तैयारी कीजिए. आज बाबा साहेब डॉ भीमराव अम्बेडकर के दिए संविधान पर संघी खतरा मंडरा रहा है जिसके खिलाफ भी गोलबंद होना चाहिए. आर.एस.एस के लोग संविधान को खत्म कर मनुस्मृति थोपकर गैर बराबरी का समाज स्थापित करने की साज़िश को नाकाम करना है. बाबा साहेब ने जो आधुनिक लोकतांत्रिक समाज का जो सपना देखा था उसे पूरा करने की जिम्मेदारी हमारे कंधों पर है. अपने संबोधन में विधायक गोपाल रविदास ने कहा कि आपका संघर्ष भाकपा-माले का संघर्ष है. आज आपके बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर के संविधान को हटा कर मनुस्मृति थोपने वाली भाजपा की सरकार को सत्ता से बेदखल करने का वक्त आ गया है. मोदी सरकार लोकतंत्र खत्म करके फासीवाद लाना चाह रही है इसलिए सभी लोकतंत्र पसंद नागरिकों को आगे आने की जरूरत है. हम आपकी मांगों के लिए सदन और सड़क दोनों ही जगह लड़ेंगे और मांगों के पूरा होने तक संघर्ष करेंगे. अध्यक्ष प्रेम कुमार राम ने कहा कि सरकार के पदाधिकारियों ने खुद को बचाने के लिए हमारा उत्पीड़न किया है. पिछले बारह साल में सभी के दरवाजे पर गए लेकिन हमारे हाथ निराशा ही आई. मुख्यमंत्री के समाधान यात्रा के दौरान भी उन्होंने आश्वासन दिया लेकिन मामला अभी तक ठंडे बस्ते में पड़ा है. हम सभी प्रशिक्षित टोला सेवकों की मांग है कि हमारी बहाली के बाद ही किन्हीं की बहाली किया जाए. हम लोग भाकपा-माले के साथ मिलकर संघर्ष करेंगे. लोग हमारे ऊपर हंसते हैं.हमें रोज ब रोज अपमानित हो रहे हैं. अविलम्ब बहाली के लिए भाकपा-माले के नेतृत्व में संघर्ष को आगे बढ़ाने का संकल्प लेते हैं.


जन सम्मेलन से पारित प्रस्ताव

1. यह जन सम्मेलन बिहार सरकार से यह मांग करता है कि हम प्रशिक्षित महादलित टोला सेवकों की अविलम्ब बहाली हो

2. यह सम्मेलन से यह प्रस्ताव लेता है कि हम भाकपा-माले की सदस्यता लेकर पार्टी को मजबूत करेंगे.

3. बाबा साहेब डॉ भीमराव अम्बेडकर के संविधान को बचाने के लिए चल रहे संघर्षों में हम सम्मिलित रहेंगे

4. देश संविधान, लोकतंत्र और धर्मनिरपेक्षता को बचाने का संकल्प लेते हैं.

5. यह जन सम्मेलन हाल ही में मणिपुर में हो रहे हिंसा पर केंद्र सरकार की चुप्पी की कड़ी निन्दा करता है.

6.  यह जन सम्मेलन केंद्र सरकार द्वारा केंद्रीय एजेंसियों का ग़लत इस्तेमाल करते हुए पत्रकारों की गिरफ्तार करने को अभिव्यक्ति की आजादी पर हमला मानते हुए इसकी कड़ी भर्त्सना करता है.

 

इस जन सम्मेलन में दर्जनों नेताओं व कार्यकर्ताओं ने सम्बोधित किया.

कोई टिप्पणी नहीं: