बिहार : विद्या विहार, पूर्णिया को एजुकेशन वर्ल्ड पत्रिका द्वारा सम्मान - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 14 अक्तूबर 2023

बिहार : विद्या विहार, पूर्णिया को एजुकेशन वर्ल्ड पत्रिका द्वारा सम्मान

Vidya-vihar-purniya-awarded
पूर्णिया : आज दिनांक 14 अक्टूबर 2023 को दिल्ली के मैरियट होटल के सभागार में शिक्षा के क्षेत्र के अग्रणी पत्रिका एजुकेशन वर्ल्ड द्वारा  आयोजित दो दिवसीय कार्यक्रम में सीमांचल का गौरव विद्या विहार को शिक्षा के क्षेत्र में विशिष्ट योगदान के लिए पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम में देश भर के नामी विद्यालयों के प्रतिनिधि और कर्ताधर्ता की उपस्थिति हुई। कार्यक्रम के दौरान जारी रैंकिंग में विद्या विहार को बिहार में दूसरा तथा देशभर में 55वा स्थान प्राप्त हुआ। संस्थान की तरफ से विद्या विहार के न्यासी श्री राजेश चंद्र मिश्र तथा जन संपर्क पदाधिकारी श्री राहुल शांडिल्य ने पुरस्कार ग्रहण किया। इस पुरस्कार को पाकर संस्थान के छात्रों, शिक्षकों, कर्मचारियों तथा अभिभावकों ने हर्ष का माहौल व्याप्त है। संस्थान के संस्थापक श्री रमेश चंद्र मिश्र, निदेशक श्री रंजीत कुमार पाल तथा प्रधानाचार्य श्री निखिल रंजन ने आने वाले वर्षों में संस्थान के रैंकिंग को और बेहतर करने का आह्वान किया है |

कोई टिप्पणी नहीं: