इंडिया आईटीएमई सोसाइटी, आईटीएमई, अफ्रीका एंड मिडिल ईस्ट ने कर्टेन रेजर कार्यक्रम की मेजबानी की - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 14 अक्टूबर 2023

इंडिया आईटीएमई सोसाइटी, आईटीएमई, अफ्रीका एंड मिडिल ईस्ट ने कर्टेन रेजर कार्यक्रम की मेजबानी की

Curten-resior
मुंबई : इंडिया आईटीएमई सोसाइटी, आयोजक, आईटीएमई, अफ्रीका एंड मिडिल ईस्ट 2023 ने मुंबई में एक पूर्वावलोकन और कर्टेन रेजर कार्यक्रम की मेजबानी की। यह नेटवर्किंग प्रस्तुति 30 नवंबर से 2 दिसंबर 2023 तक नैरोबी, केन्या में आगामी अंतर्राष्ट्रीय प्रदर्शनी आईटीएमई अफ्रीका और एमई 2023 की एक झलक प्रदर्शित करने के लिए थी। यह वैश्विक दर्शकों के लिए आयोजित श्रृंखला का दूसरा कार्यक्रम है। पहला कार्यक्रम 3 अक्टूबर को केन्या के नैरोबी में वरिष्ठ केन्याई सरकारी अधिकारियों और दूतावास की भागीदारी की उपस्थिति में आयोजित किया गया था। मीडिया को संबोधित करते हुए इंडिया आईटीएमई सोसाइटी के अध्यक्ष श्री केतन सांघवी ने कहा, "आईटीएमई, अफ्रीका और मध्य पूर्व 2023 द्विपक्षीय व्यापार संबंधों को बढ़ाने और केन्या और भारत के बीच औद्योगिक सहयोग को बढ़ावा देने में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है। इस साझेदारी का उद्देश्य दोनों देशों की व्यावसायिक क्षमता का लाभ उठाना और उनके संबंधित वस्त्र प्रौद्योगिकी और इंजीनियरिंग उद्योगों के नवाचार, आर्थिक विकास और स्थिरता लक्ष्यों का निर्माण करना है। केन्या में इंडिया आईटीएमई सोसाइटी प्रदर्शनी में 23 देशों के भाग लेने के साथ, अफ्रीका को भविष्य की साझेदारी में निवेश करने और पूरे अफ्रीकी क्षेत्र में सफल व्यावसायिक उद्यमों के निर्माण के अपार लाभ प्राप्त होंगे।”

कोई टिप्पणी नहीं: