- सरकार की विभिन्न कल्याणकारी एवं विकास योजनाओं की दी गई जानकारी , लाभुकों ने साझा किया अपना अनुभव।
- जनसंवाद कार्यक्रम में उपस्थित जनप्रतिनिधियों एवं आम लोगो ने कई महत्वपूर्ण सुझाव भी दिए।
- डीएम ने कहा आमजनों एवं उपस्थित जनप्रतिनिधियों से प्राप्त सुझाव एवं फीड बैक प्रशासन के लिए महत्वपूर्ण, प्राप्त सुझाव एवं फीड बैक पर होगी त्वरित करवाई।
डीएम ने कहा कि विकास एक निरंतर प्रक्रिया है। डीएम ने कहा यह जनसंवाद कार्यक्रम लगातार चलाया जा रहा है तथा इसमें आम जनता को सभी महत्वपूर्ण विभागों के कई योजनाओं की विस्तार से जानकारी दी जा रही है। योजनाओं के क्रियान्वयन के संबंध में उनका फीडबैक भी लिया जा रहा है। शिक्षा, कृषि, स्वास्थ्य, समाज कल्याण, आपदा प्रबंधन, अल्पसंख्यक कल्याण, खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण, अनुसूचित जाति एवं जनजाति कल्याण, पिछड़ा एवं अति पिछड़ा वर्ग कल्याण, सहकारिता, पंचायती राज, ग्रामीण विकास, , ग्रामीण कार्य, उद्योग, ऊर्जा, लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण, जल संसाधन, पथ निर्माण, परिवहन, पशु एवं मत्स्य संसाधन, गृह, लघु जल संसाधन, श्रम संसाधन विभाग की जनहित की महत्वपूर्ण योजनाओं की जानकारी दी जा रही है ताकि वे इसका अधिकतम लाभ उठा सकें। सिविल सेवा प्रोत्साहन योजना, बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना, मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना, कुशल युवा कार्यक्रम, जल-जीवन-हरियाली अभियान, मुख्यमंत्री उद्यमी योजना, मुख्यमंत्री चिकित्सा सहायता योजना, बिहार लोक शिकायत निवारण अधिकार अधिनियम, हर घर नल का जल, मुख्यमंत्री वास स्थल क्रय योजना, जलवायु अनुकूल खेती सहित सभी महत्वपूर्ण योजनाओं के बारे में जन-जन को जागरूक किया जा रहा है। लाभार्थियों द्वारा अपना अनुभव साझा किया जा रहा है। डीएम ने कहा कि सम्पूर्ण प्रशासनिक तंत्र जिले वासियों के लिए हमेशा उपलब्ध है। प्रावधानों के अनुरूप आपको उत्कृष्ट सेवा प्रदान की जाएगी। डीएम ने कहा कि योजनाओं के सफल क्रियान्वयन हेतु जिला प्रशासन पूरी तरह से प्रतिबद्ध है। नशामुक्त मधुबनी को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह से दृढ़ संकल्पित है। लाभुक राजू कुमार ने कहा की मुख्यमंत्री उधमी योजना से प्राप्त 10 लाख रुपये से नोटबुक,कॉपी निर्माण व्यवसाय से आज न सिर्फ अपने पैरों पर खड़े है,बल्कि कई युवाओं को रोजगार भी दे रहे है,वही कुशल युवा कार्यक्रम से राहुल कुमार आज न सिर्फ अंग्रेजी एवं कंप्यूटर में दक्षता हासिल किया है बल्कि कुशल युवा केन्द्र बिस्फी में पढ़ाने का कार्य भी मिल गया है। 65 वर्षीय अमीर सहनी ने कहा कि आज मुख्यमंत्री वृद्धजन पेंशन योजना मेरे लिए बुढापे की लाठी का काम कर रही है,अब मुझे* *छोटी-मोटी जरूरत एवं अपने नाती-पोतों को चॉकलेट देने के लिए किसी के आगे हाथ पसारने की जरूरत* नही *है। लाभुक राजकिशोर मिश्र ने जैविक खेती,मो0 इरफान ने अल्पसंख्यक छात्रवास योजना तथा जीविका दीदी सिया दुलारी* *ने भी अपने अपने अनुभवों को साझा किया। उक्त कार्यक्रम में उपविकास आयुक्त विशाल राज, अपर समाहर्ता नरेश झा, एसडीओ बेनीपट्टी कुमारी मनीषा, डीपीआरओ परिमल कुमार, सिविल सर्जन मधुबनी, ओएसडी अमेत विक्रम बेनामी, डीटीओ मधुबनी, जिला कृषि पदाधिकारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी सहित सभी जिला स्तरीय पदाधिकारी, स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं काफी संख्या में आमजनों ने भाग लिया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें