मधुबनी : अंधराठाढी के मुक्तेश्वर स्थान में होगा सवा करोड़ पार्थिव शिवलिंग पूजा - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 11 अक्टूबर 2023

मधुबनी : अंधराठाढी के मुक्तेश्वर स्थान में होगा सवा करोड़ पार्थिव शिवलिंग पूजा

Parthiv-shiv--puja-devhar
अंधराठाढी/मधुबनी, जिले के अंधराठाढी प्रखंड क्षेत्र के देवहार गांव में स्थित शिवालय मुक्तेश्वर स्थान में 5 नवंबर को सवा करोड़ पार्थिव शिवलिंग पूजा होगी। अनुष्ठान को सफल बनाने के लिए पूजा समिति व ग्रामीणों ने पूरी ताकत झोंक दी है। बता दे की प्रसिद्ध शिवालय मुक्तेश्वर स्थान का एक अलग ही महत्व है। महाशिवरात्रि से लेकर विभिन्न अनुष्ठानों में पूजा अर्चना के लिए मंदिर में भक्तों तांता लगा रहता है। सवा करोड़ पार्थिव शिवलिंग पूजा  संकल्पित मनोज झा ने बताया कि पहले हमने सौराष्ठ में ऐसा अनुष्ठान किए थे और उसके बाद अब 5 नवंबर को बाबा मुक्तेश्वर नाथ स्थान मिथिलांचल के प्रसिद्ध शिवालय में से एक है। ऐसे ऐसे स्थान हमारे मिथिलांचल की धरोहर है और यहां पूजा करना हमें बड़ी सौभाग्य की बात है। एक दिन में सवा करोड़ पार्थिव लिंग पूजा साक्षात महादेव उस दिन प्रकट होते हैं और अपनी आशीर्वाद से पूजा को सफल बनाते हैं, वरना इस धरती पर हम जैसे तुच्छ मानव के लिए संभव नहीं था। आप सभी मिथिलांचलवासी से निवेदन है कि आगामी 5 नवंबर को अंधराठाढी प्रखंड अवस्थित देवहार गांव में बाबा अवस्थित है मुक्तेश्वर नाथ, आप सभी श्रद्धालु दरबार में पधार कर पुण्य का भागीदार बने। इस मौके पर दर्जनों गणमान्य लोग मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं: