फिलहाल नियुक्तियों के लिए कॉलेज परिसर नहीं जा रहे : इन्फोसिस सीएफओ - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 12 अक्टूबर 2023

फिलहाल नियुक्तियों के लिए कॉलेज परिसर नहीं जा रहे : इन्फोसिस सीएफओ

infosis-refuse-campus-selection
नयी दिल्ली, 12 अक्टूबर, देश की दूसरी सबसे बड़ी सूचना प्रौद्योगिकी कंपनी इन्फोसिस के मुख्य वित्त अधिकारी (सीएफओ) निलंजन रॉय ने कहा कि कंपनी फिलहाल नई भर्तियों के लिए कॉलेज परिसर नहीं जा रही है। उन्होंने यह भी कहा कि कंपनी ने नौकरी के लिये जो पेशकश की है, उसका सम्मान करेगी। कंपनी ने पिछले साल 50,000 युवाओं को नौकरी दी थी। कर्मचारियों के कार्यालय आकर काम करने पर कंपनी के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) सलिल पारेख ने कहा कि कार्यालय में आकर काम करने वाले कर्मचारियों की संख्या बढ़ रही है। हालांकि उन्होंने कहा कि कंपनी अपनी सोच में लचीलापन बनाए रखना चाहती है। कर्मचारियों के कार्यालय से काम करने के मामले में इन्फोसिस की स्थिति प्रतिद्वंद्वी टीसीएस से भिन्न है। टीसीएस ने कोविड-19 महामारी के बाद शुरू की गई ‘घर से काम’ (डब्ल्यूएफएच) प्रणाली को खत्म करते हुए 6.14 लाख से ज्यादा अपने कर्मचारियों को कार्यालय आने के लिए कहा है। रॉय ने कहा, ‘‘पिछले साल, हमने कॉलेज से निकले 50,000 युवाओं को काम पर रखा था। उन्हें मांग से पहले काम पर रखा गया था... हमारे पास अभी भी ऐसे कर्मचारी हैं... निश्चित रूप से, हम उन्हें कृत्रिम मेधा (एआई) आदि का प्रशिक्षण दे रहे हैं... फिलहाल हम कैंपस नहीं जा रहे हैं... हम अपने भविष्य के अनुमानों को देखते हुए हर तिमाही इसपर गौर करेंगे।’’ उन्होंने कहा कि कंपनी ने नियुक्ति को लेकर जो पेशकश किये हैं, उसका सम्मान करेगी और परियोजनाएं आने पर भर्तियां भी करेगी। इजराइल-हमास संघर्ष को लेकर एक सवाल पर कंपनी के सीईओ पारेख ने कहा कि इजराइल में कंपनी के सभी कर्मचारी सुरक्षित हैं। उन्होंने कहा कि इजराइल में उसके ज्यादातर कर्मचारी स्थानीय हैं, लेकिन उन्होंने वहां कर्मचारियों की सटीक संख्या पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया। “इजराइल में क्षेत्र के उस हिस्से में हमारा कारोबार है और...वहां जो कुछ चल रहा है...उससे हम दुखी हैं। हमारे सभी कर्मचारी सुरक्षित हैं।”

कोई टिप्पणी नहीं: