नयी दिल्ली, 12 अक्टूबर, दिल्ली के रामलीला मैदान में 29 अक्टूबर को 'मुस्लिम महापंचायत' आयोजित की जाएगी, जिसमें समुदाय के सामने आने वाले मुद्दों को उठाया जाएगा। इसके आयोजकों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। आयोजकों ने बताया कि इसका आयोजन 'वी द इंडियन मुस्लिम' के बैनर तले किया जा रहा है। इत्तेहाद-ए-मिल्लत काउंसिल के अध्यक्ष मौलाना तौकीर रज़ा ने संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘ यह आयोजन पूरी तरह से गैर-राजनीतिक है और समुदायों के बीच शांति की अपील करने के लिए है। ’’ उन्होंने वकील महमूद प्राचा के साथ मुसलमानों से महापंचायत में शामिल होने की अपील की। वकील महमूद प्राचा ने कहा, ‘‘मुसलमानों की जनसंख्या भारत की आबादी का 15 प्रतिशत है। इस महापंचायत में भारतीय मुसलमानों के सामने आने वाले मुद्दों पर चर्चा की जाएगी। ’’ प्राचा ने आरोप में लगाया, ‘‘ भारतीय मुसलमानों को अपने ही देश में शिक्षा, सामाजिक, आर्थिक और राजनीतिक क्षेत्रों में पीछे धकेला जा रहा है। चरमपंथी समूह मुसलमानों के बहिष्कार का आह्वान कर रहे हैं, पीट-पीटकर हत्या करने और मुठभेड़ जैसी घटनाएं हो रही हैं... उनकी दुकानों और घरों को बुलडोजर से ध्वस्त किया जा रहा है। ’’ रज़ा ने यह भी आरोप लगाया कि ''हमारी पहचान मिटाने'' की कोशिश की जा रही है। उन्होंने कहा, ''हमें संप्रदायों, समूहों से ऊपर उठकर इस महापंचायत में हिस्सा लेना चाहिए।''
गुरुवार, 12 अक्टूबर 2023
दिल्ली में 29 अक्टूबर को होगी मुस्लिम महापंचायत
Tags
# देश
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
देश
Labels:
देश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें