सीहोर : अन्नकूट महोत्सव में उमड़ा आस्था का सैलाब - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 29 नवंबर 2023

सीहोर : अन्नकूट महोत्सव में उमड़ा आस्था का सैलाब

Ann-koot-mahotsav-sehore
सीहोर। नगर के बग्गी खाना स्थित शर्मा परिवार के तत्वाधान में हर साल की तरह इस साल भी अन्नकूट महोत्सव का आयोजन किया गया था। इस मौके पर कथा व्यास पंडित अभिषेक भारद्वाज के सानिध्य में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने प्रसादी ग्रहण की। अन्नकूट महोत्सव के पहले यहां पर स्थित मंदिर में रंग-बिरंगी रोशनी और 56 भोग की प्रसादी सजाई गई थी। इस मौके पर पंडित श्री भारद्वाज द्वारा आरती की गई और सैकड़ों की संख्या में आए श्रद्धालुओं ने प्रसादी ग्रहण की। प्रतिवर्ष कार्तिक पूर्णिमा पर भव्य रूप से महोत्सव का आयोजन किया जाता है। जिसमें शहर के अनेक श्रद्धालु भोजन प्रसादी लेने आते है। संगीतमय भजन-कीर्तन के साथ ही महोत्सव मनाया जाता है।


गौरतलब है कि करीब 150 वर्ष प्राचीन मंदिर के निर्माण कार्य किया जा रहा है। जिसका गत दिनों पूर्ण विधि-विधान से शहर के छावनी बग्गीखाना स्थित प्राचीन श्रीराम मंदिर परिसर में स्थित अति प्राचीन एकादश रुद्र स्वरूप श्री महादेव जी के जीर्णोद्धार और नवीन शिव मंदिर निर्माणार्थ भूमि पूजन का आयोजन कथा व्यास पंडित अभिषेक भारद्वाज के सानिध्य में किया गया था। आगामी दिनों में इसका निर्माण कार्य किया जाएगा। इस संबंध में जानकारी देते हुए पंडित राजेन्द्र शर्मा बब्बल गुरु ने बताया कि नगर के मध्य छावनी में प्राचीन मंदिर के जीर्णोद्धार का भूमि पूजन हो चुका है और इसका निर्माण कार्य भी चल रहा है। प्राचीन इस मंदिर में बड़ी संख्या में श्रद्धालु यहां पर दर्शन करने आते है, मंदिर काफी पुराना होने के कारण जमीन के नीचे धरातल में जा रहा है, आगामी वर्ष में मंदिर भव्य आकार लेगा और मंदिर में स्थापित 11 रुद्र की मूर्तियों के अलावा माता पार्वती, भगवान गणेश, कार्तिकेय और नंदी आदि की स्थापना पूर्ण विधि-विधान से की जाएगी। 

कोई टिप्पणी नहीं: