कार्यशाला को संबोधित करते हुए भीखूभाई ने कहा कि पूरे देश भर में प्रधानमंत्री के द्वारा जो लोक कल्याणकारी योजना चलाया जा रहे हैं वह पंचायत में आप ही लोग धरातल पर उतारते हैं इसलिए पंचायत प्रतिनिधि का महत्व बहुत ही बढ़ जाता है। खगरिया के सांसद प्रदीप सिंह ने मधुबनी के ऐतिहासिक महत्व पर चर्चा करते हुए बताया कि मधुबनी के दोनों सीट पुनः जीत कर नरेंद्र मोदी के झोली में डालना है। निवर्तमान प्रदेश महामंत्री सुशील चौधरी ने कार्यकर्ताओं को बताया कि हम एकमात्र ऐसे दल के कार्यकर्ता है जो हमेशा चुनावी मोड में रहते हैं। मधुबनी के सांसद डॉक्टर अशोक यादव ने आए हुए पंचायत प्रतिनिधियों को बताया एक वह वक्त था जब पंचायत प्रतिनिधि फंड के लिए लालायित रहते थे और आज के वक्त में केंद्र सरकार कहती है कि जितना भी कार्य करना है बिहार सरकार दिक्कत खड़ी न करे तो खुलकर विकास कार्य करिए। श्री यादव ने कहा कि एकमात्र प्रधानमंत्री हैं नरेंद्र मोदी जिनके कार्यकाल में भारत का डंका विदेश में बज रहा है नरेंद्र मोदी के शासनकाल में देश सनातन के उत्थान के कार्यकाल को जी रहा है आज नरेंद्र मोदी जिस देश में जाते हैं वहां श्रीमद् भागवत गीता का पुस्तक बांटते हैं रामचरितमानस का पुस्तक बांटते है। पंचायत प्रतिनिधियों के साथ-साथ भारतीय जनता पार्टी के सभी आगंतुक नेताओं को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए जिला अध्यक्ष शंकर झा ने कार्यकर्ताओं से सांगठनिक कार्यों को अतिशीघ्र पूर्ण करते हुए धन्यवाद दिया।
मधुबनी, आज दिनांक 7 नवंबर को भारतीय जनता पार्टी के नवनिर्मित कार्यालय सभागार में जिला अध्यक्ष शंकर झा की अध्यक्षता एवं भाजपा प्रदेश संगठन महामंत्री भीखूभाई दलसानिया, मधुबनी के सांसद डॉक्टर अशोक यादव, प्रदेश महामंत्री सुशील चौधरी, खगरिया के सांसद प्रदीप सिंह, पूर्व विधान पार्षद सुमन कुमार महासेठ, पंडोल के प्रमुख संध्या देवी एवं कार्यक्रम के संयोजक जन्मेजय सिंह के उपस्थिति में एक दिवसीय प्रखंड प्रमुखों एवं पंचायत समिति सदस्यों का कार्यशाला रखा गया। जिले भर के सभी पंचायत समिति सदस्य हुए उपस्थित ब्लॉक प्रमुखों के साथ कार्यशाला की शुरुआत में सभी आगंतुक नेताओं ने भारतीय जनता पार्टी के पितृ पुरुष डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी, पंडित दीनदयाल उपाध्याय एवं भारत माता के तेल चित्रों पर पुष्पांजलि करते हुए उन्हें नमन किया फिर वंदे मातरम गान के साथ कार्यशाला की शुरुआत की गई।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें