- गोपाष्टमी पर आज लगाया जाएगा छप्पन भोग, हजारों की संख्या में पहुंच रहे श्रद्धालु
10 बजे से दोपहर दो बजे तक किया जाएगा महोत्सव का आयोजन
सोमवार को सुबह प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी निर्माणाधीन मुरली मनोहर एवं कुबेरेश्वर महादेव मंदिर के हाल में अन्नकूट के लिए विभिन्न प्रकार के पकवानों की झांकी सजाई जाएगी, अन्नकूट के दर्शन के साथ ही यहां पर आने वाले श्रद्धालुओं को सुबह दस बजे से दोपहर दो बजे तक प्रसादी का वितरण किया जाएगा। इस दौरान भागवत भूषण पंडित श्री मिश्रा के द्वारा गो माता की पूजन सहित अन्य धार्मिक अनुष्ठान का आयोजन किया जाएगा। भोजन शाला सहित अन्य में तैयारियां पूर्ण की गई है। मंदिर में ज्यादा भीड़ होती है वहां बैरिकेड आदि लगाए गए हैं। महिला श्रद्धालु और पुरुष श्रद्धालुओं के लिए अलग से लाइन लगाने की व्यवस्था की गई है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें