कटिहार : कार्यक्रम की अध्यक्षता यूथ पावर अध्यक्ष हरि प्रसाद मंडल ने किया - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 27 नवंबर 2023

कटिहार : कार्यक्रम की अध्यक्षता यूथ पावर अध्यक्ष हरि प्रसाद मंडल ने किया

Constitution-day-katihar
समेली (कटिहार). नेहरू युवा केन्द्र संगठन, कटिहार (युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत)सह यूथ पावर स्वयंसेवी संगठन के संयुक्त तत्वावधान में संविधान दिवस ब्राइट करियर शिक्षण संस्थान में समारोह पूर्वक मनाया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता यूथ पावर अध्यक्ष हरि प्रसाद मंडल ने किया। संचालन की सराहनीय भूमिका शिक्षण संस्थान के सह निदेशक दिवाकर कुमार राय ने किया। कार्यक्रम का उद्घाटन उप मुखिया चंदन कुमार, ब्राइट करियर शिक्षण संस्थान के प्राचार्य शिव शंकर राय एवं सचिव मिथलेश पोद्दार ने संयुक्त रूप से द्वीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का सुभारम्भ किया।इस अवसर पर उप मुखिया चंदन कुमार मंडल ने अपने सम्बोधन में बताया कि हमारे देश में प्रत्येक वर्ष 26 नवंबर को संविधान दिवस के रूप में मनाया जाता है।इस दिन संविधान की विशेषता को जन जन तक पहुंचाना एवं विस्तृत जानकारी उपलब्ध कराना हिस्सों का उद्देश्य है।26 नवंबर 1949 को संविधान सभा द्वारा इसे अंगीकार किया गया। इसके पश्चात संविधान सभा के सभी सदस्यों ने 24‌ जनवरी को को इस  हस्ताक्षर किए।और 26 नवंबर 1950 को इसे गणतंत्र दिवस के रूप में मनाया जाने लगा।इस उद्देश्य से हम भारतवासी प्रत्येक वर्ष इस तिथि को संविधान दिवस के रूप में मनाया जाता है।इस अवसर पर यूथ पावर सचिव मिथिलेश कुमार पोद्दार,अभय कुमार छन्नू, देवव्रत कुमार आडवाणी आदि वक्ताओं ने विचार व्यक्त किया।वहीं इस अवसर पर शिक्षण संस्थान प्रीति कुमारी, स्नेहा कुमारी,लुशी कुमारी,पूजा कुमारी,जुली कुमारी आदि छात्र छात्राओं ने लोक कला संगीत पर आधारित मनमोहक गीत संगीत से लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया।

कोई टिप्पणी नहीं: