सीहोर : इछावर को भ्रष्टाचार और बेरोजगारी से मुक्त बनाने का इरादा : शैलेन्द्र पटेल - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 9 नवंबर 2023

सीहोर : इछावर को भ्रष्टाचार और बेरोजगारी से मुक्त बनाने का इरादा : शैलेन्द्र पटेल

Ichhaear-sehore-congress
सीहोर। भाजपा को धर्म की याद सिर्फ चुनाव में आती हैं और फिर भूल जाती हैं। भाजपा विकास के नाम पर नहीं धर्म के नाम पर राजनीति करती है। कर्नाटक के बाद इस बार मध्यप्रदेश में कमलनाथ के नेतृत्व में कांग्रेस की बहुमत की सरकार बनने वाली है। इसके पश्चात इछावर विधानसभा क्षेत्र को भ्रष्टाचार और बेरोजगारी से मुक्त करने का इरादा है। उक्त विचार गुरुवार को इछावर विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी शैलेन्द्र पटेल ने क्षेत्र के ग्रामीण जनसंपर्क के दौरान नुक्कड़ सभाओं को संबोधित करते हुए कहे। गुरुवार को कांग्रेस प्रत्याशी पूर्व विधायक शैलेन्द्र पटेल ने इछावर विधानसभा क्षेत्र के नयापुरा, हिम्मतपुरा, आर्या, दुदलई, दौलतपुर, नयाखेड़ा, झरखेड़ा, लालियाखेड़ी, कुंडीखाल, हरसपुर, चैनपुरा, जमोनिया फतेहपुर, शाहपुरा, गऊखेड़ी, रतनपुर तुमडी, झालकी, दीवडिया, उमरखान आदि में जनसंपर्क किया। इस मौके पर कांग्रेस प्रत्याशी के समर्थन में घर-घर उनका स्वागत किया गया। कही फूलों की बारिश की गई तो कही आरती उतारी गई। सभी ने कांग्रेस को समर्थन देने की बात कही। लोगों का कहना है कि हमारे पूर्व विधायक श्री पटेल क्षेत्र में लगातार सक्रिय है। हमारी सारी समस्याओं का निराकरण सिर्फ पटेल ही कर सकते है। पूर्व विधायक श्री पटेल ने कहा कि जनता की सेवा करने में विश्वास रखता हूं। हमेशा जन सेवक के रूप में क्षेत्र में सुलभ रहता हूं। सभी के सुख दुख में शामिल होना मेरा प्रथम दायित्व है। हमेशा राजनीति से ज्यादा सेवा नीति पर विश्वास करता हूं। जनता के सम्मान की सुरक्षा व जनसेवा करना ही सच्ची राजनीति है।   इस मौके पर गुरुवार को जनसंपर्क के दौरान कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अभय मेहता, मेघा परमार, अनार सिंह ठाकुर, रामनारायण परमार ने भी अन्य स्थानों पर कांग्रेस प्रत्याशी पूर्व विधायक श्री पटेल के साथ जनसंपर्क  किया। इस दौरान बड़ी संख्या में कांग्रेसजन पूरे जोश के साथ नजर आए। 

कोई टिप्पणी नहीं: