सीहोर। भाजपा को धर्म की याद सिर्फ चुनाव में आती हैं और फिर भूल जाती हैं। भाजपा विकास के नाम पर नहीं धर्म के नाम पर राजनीति करती है। कर्नाटक के बाद इस बार मध्यप्रदेश में कमलनाथ के नेतृत्व में कांग्रेस की बहुमत की सरकार बनने वाली है। इसके पश्चात इछावर विधानसभा क्षेत्र को भ्रष्टाचार और बेरोजगारी से मुक्त करने का इरादा है। उक्त विचार गुरुवार को इछावर विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी शैलेन्द्र पटेल ने क्षेत्र के ग्रामीण जनसंपर्क के दौरान नुक्कड़ सभाओं को संबोधित करते हुए कहे। गुरुवार को कांग्रेस प्रत्याशी पूर्व विधायक शैलेन्द्र पटेल ने इछावर विधानसभा क्षेत्र के नयापुरा, हिम्मतपुरा, आर्या, दुदलई, दौलतपुर, नयाखेड़ा, झरखेड़ा, लालियाखेड़ी, कुंडीखाल, हरसपुर, चैनपुरा, जमोनिया फतेहपुर, शाहपुरा, गऊखेड़ी, रतनपुर तुमडी, झालकी, दीवडिया, उमरखान आदि में जनसंपर्क किया। इस मौके पर कांग्रेस प्रत्याशी के समर्थन में घर-घर उनका स्वागत किया गया। कही फूलों की बारिश की गई तो कही आरती उतारी गई। सभी ने कांग्रेस को समर्थन देने की बात कही। लोगों का कहना है कि हमारे पूर्व विधायक श्री पटेल क्षेत्र में लगातार सक्रिय है। हमारी सारी समस्याओं का निराकरण सिर्फ पटेल ही कर सकते है। पूर्व विधायक श्री पटेल ने कहा कि जनता की सेवा करने में विश्वास रखता हूं। हमेशा जन सेवक के रूप में क्षेत्र में सुलभ रहता हूं। सभी के सुख दुख में शामिल होना मेरा प्रथम दायित्व है। हमेशा राजनीति से ज्यादा सेवा नीति पर विश्वास करता हूं। जनता के सम्मान की सुरक्षा व जनसेवा करना ही सच्ची राजनीति है। इस मौके पर गुरुवार को जनसंपर्क के दौरान कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अभय मेहता, मेघा परमार, अनार सिंह ठाकुर, रामनारायण परमार ने भी अन्य स्थानों पर कांग्रेस प्रत्याशी पूर्व विधायक श्री पटेल के साथ जनसंपर्क किया। इस दौरान बड़ी संख्या में कांग्रेसजन पूरे जोश के साथ नजर आए।
गुरुवार, 9 नवंबर 2023
सीहोर : इछावर को भ्रष्टाचार और बेरोजगारी से मुक्त बनाने का इरादा : शैलेन्द्र पटेल
Tags
# मध्य प्रदेश
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
मध्य प्रदेश
Labels:
मध्य प्रदेश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें