- सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के तत्वाधान में जिलाधिकारी अरविन्द कुमार वर्मा की अध्यक्षता में जल-जीवन- हरियाली दिवस पर समाहरणालय सभागार में परिचर्चा का हुआ आयोजन।
- जिलाधिकारी ने उपस्थित पदाधिकारियों को प्रत्येक वर्ष कम से कम एक पौधा लगाकर उसकी सुरक्षा एवं देखभाल करने, अपने आसपास के तालाब नदी पोखर एवं अन्य जल स्रोतों को प्रदूषित नहीं करने, आवश्यकता से अधिक जल का उपयोग नहीं करने, बिजली का उपयोग आवश्यकता अनुसार ही करने आदि 11 संकल्प दिलाई।
- जिलाधिकारी ने कहा व्यापक जनसहभागिता से ही जल-जीवन-हरियाली अभियान सफल होगा,व्यापक जनसहभागिता के लिए व्यापक रूप से प्रचार-प्रसार जरूरी। इस अवसर पर पटना में आयोजित मुख्य समारोह का भी हुआ सीधा प्रसारण ।
*प्रत्येक वर्ष कम से कम एक पौधा लगाकर उसकी सुरक्षा एवं देखभाल कर वृक्ष का रूप प्रदान करूंगा।
*अपने आस पास के तालाब, नदी, पोखर एवं अन्य जलस्रोतों को प्रदूषित नहीं करूंगा।
*आवश्यकता से अधिक जल का उपयोग नहीं करूंगा/ करूंगी एवं इस्तेमाल के बाद नल को बंद कर दूंगा।
*अपने घर/ विद्यालय पास पड़ोस में वर्षा के जल संचयन हेतु अपने परिवार के सदस्यों को प्रेरित करूंगा।
*बिजली का उपयोग आवश्यकतानुसार ही करूंगा/ करूंगी। घर से बाहर निकलते समय बिजली के बल्ब/ पंखा को बंद कर दूंगा।
*अपने घर, विद्यालय एवं आस पड़ोस को स्वच्छ रखते हुए वहां से निकलने वाले कूड़े को कूड़ेदान में ही डालूंगी।
*प्लास्टिक/ पॉलीथिन का उपयोग बंद कर कपड़े/ कागज का उपयोग करूंगा और अन्य लोगों को उसके लिए प्रेरित करूंगा।
*जीव जंतुओं एवं पशु पक्षियों के प्रति प्रेम भाव रखूंगा। इनके लिए यथा संभव दाना पानी की व्यवस्था करूंगा।
नजदीक के कार्य पैदल अथवा साइकिल से करूंगा।
कागज का अनावश्यक उपयोग नहीं करूंगा/ करूंगी एवं अन्य लोगों को भी इस हेतु प्रेरित करूंगा। मैं खुले में शौच नहीं कर शौचालय का उपयोग करूंगा। जिलाधिकारी ने कहा कि उक्त सभी संकल्प को सर्वप्रथम हमे अपने जीवन अनिवार्य रूप से अपनाना होगा,ताकि हम अन्य लोगो को प्रभावी रूप से इसे पालन करने हेतु प्रेरित कर सके।जिलाधिकारी ने कहा व्यापक जनसहभागिता से ही जल-जीवन-हरियाली अभियान सफल होगा। उन्होंने कहा कि व्यापक जनसहभागिता के लिए व्यापक रूप से प्रचार-प्रसार अत्यंत जरूरी है। जिलाधिलारी ने कहा कि जल-जीवन-हरियाली अभियान को जन-जन का अभियान बनाने में मीडिया की भी अहम भूमिका है। इसके अतिरिक्त डीडीसी,अपर समाहर्ता सहित सभी वक्ताओं ने परिचर्चा में अपने-अपने विचार रखे। इस अवसर पर पटना में आयोजित मुख्य समारोह का भी सीधा प्रसारण किया गया। उक्त कार्यक्रम में उप विकास आयुक्त विशाल राज, अपर समाहर्ता नरेश झा, एडीएम आपदा सन्तोष कुमार, डीपीआरओ परिमल कुमार, जिला कृषि पदाधिकारी, जिला समन्वयक जल-जीवन-हरियाली पंकज कुमार सहित सभी विभागों के वरीय अधिकारी उपस्थित थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें