मधुबनी : जन संवाद जत्था पहुंचा कलुआही, मधवापुर - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 8 नवंबर 2023

मधुबनी : जन संवाद जत्था पहुंचा कलुआही, मधवापुर

  • जिलाधिकारी कहा कि स्वच्छता एवं कचड़ा प्रबंधन कार्यक्रम में  सभी का सहयोग  अत्यंत जरूरी। जिलाधिकारी ने जिले के युवाओं से आर्थिक हल , युवाओं का बल निश्चय योजना के तहत बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना, कुशल युवा कार्यक्रम ,स्वयं सहायता भत्ता योजना का का अधिक से अधिक लाभ उठाने का किया अपील।
  • स्थानीय विद्यालय की छात्राओं ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से दहेज़ प्रथा,बाल विवाह एवं नशा पर किया जोरदार प्रहार। जिलाधिकारी ने कहा कि शराबबंदी को हमे एक जन आंदोलन का रूप देना होगा। शराब बंदी, बाल विवाह एवं दहेज प्रथा पर रोक, महिलाओं को आरक्षण इत्यादि ने महिला सशक्तिकरण में अहम भूमिका निभाई।
  • पानी की बचत,बिजली की बचत,अधिक से अधिक पौधारोपण, जैसी छोटी-छोटी बातों को अपनी आदत में ढालकर हम जल-जीवन-हरियाली कार्यक्रम को सफल बना सकते है।

Jan-samvad-madhubani
कलुआही/मधवापुर(मधुबनी) आज मैं इतनी बड़ी सभा मे पूरे आत्म विश्वाश के साथ बोल पा रही हुँ, वह कुशल युवा कार्यक्रम की ही देन है,निश्चित रूप से इस कार्यक्रम ने युवाओं के हौसलों  को बढ़ाया है। उक्त बातें कुशल युवा कार्यक्रम की लाभुक अंजलि कुमारी  मधवापुर प्रखण्ड के मधवापुर  पंचायत स्थित राम निरंजन कॉलेज में आयोजित जन संवाद कार्यक्रम में अपने अनुभव को साझा करते हुए कही,वही सुजीत कुमार ने कहा कि मैं काफी दिनों से राशन कार्ड के लिए प्रयासरत था,परन्तु जैसे ही मैंने लोक शिकायत पदाधिकारी के यहाँ अपना शिकायत दायर किया,तुरंत हमारा राशन कार्ड बन गया। मैं सभी से अपील करता हूँ कि अपनी समस्याओं एवं शिकायतो के लिए परेशान नही  हो,बल्कि अपनी लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी के यहाँ शिकायत दायर करें, निर्धारित अवधी में आपकी शिकायतो का समाधान होगा।इसके अतिरिक्त  सरकार की विभिन्न कल्याणकारी एवं विकास योजनाओं के लाभुकों ने अपने-अपने अनुभव को साझा किया। कार्यक्रम में स्थानीय विद्यालय की छात्राओं ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से दहेज़ प्रथा,बाल विवाह एवं नशा पर किया जोरदार प्रहार किया।गौरतलब हो कि आज जिलाधिकारी  अरविन्द कुमार वर्मा , पुलिस अधीक्षक,  सुशील कुमार सहित कई वरीय अधिकारियों  की उपस्थिति में बेनीपट्टी प्रखंड के ढोंग पंचायत एवं मधवापुर प्रखंड के मधवापुर पंचायत  में आयोजित जनसंवाद कार्यक्रम में सैकड़ों की संख्या में आमजनो सहित काफी संख्या में स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने भाग लिया।  इस जनसंवाद कार्यक्रम में सरकार की कल्याणकारी एवं विकास  योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी गई वही कई लाभुकों ने अपना-अपना अनुभव भी साझा किया तथा फीडबैक भी दिया।  जनसंवाद कार्यक्रम में जिलाधिकारिने आगामी दीपावली एवं छठ पूजा की बधाई देते हुए सभी से सुरक्षित दीपावली मनाने का अपील किया।उन्होंने  आर्थिक हल , युवाओं का बल निश्चय योजना के तहत बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना,  कुशल युवा कार्यक्रम ,स्वयं सहायता भत्ता योजना की विस्तार से जानकारी देते हुए कहा कि जिले के   अधिक से अधिक छात्र इसका लाभ उठाये।  जिलाधिकारी ने उपस्थित लोगो से अपील करते हुए कहा कि आज समय की मांग है कि हर वह व्यक्ति जो सक्षम है,अनिवार्य रूप से वर्षा जल संचयन एवं सोख्ता का निर्माण कर जल संरक्षण कार्यक्रम में अपनी मजबूत भागीदारी निभाये।  उन्होंने कहा कि व्यापक जनसहभागिता से ही जल-जीवन-हरियाली अभियान को सफल बना सकते है। उन्होंने कहा कि जल की बचत की आदत हमें डालनी ही होगी। उन्होंने उपस्थित लोगों से अपील करते हुए कहा की अधिक से अधिक वृक्षारोपण करें।  इसके पूर्व उप विकास आयुक्त, विशाल राज ने  जनहित की महत्वपूर्ण योजनाओं के संबंध में आम जनता को विस्तार से बताया । योजनाओं का उद्देश्य, लाभ प्राप्त करने की प्रक्रिया, योजनाओं का आम जनता के जीवन में सकारात्मक प्रभाव तथा जन-सहभागिता पर बारीकी से प्रकाश डाला । जनसंवाद कार्यक्रम में डीएम अरविन्द कुमार वर्मा   ने अपने संबोधन में कहा कि पूर्ण पारदर्शिता एवं उत्तरदायित्व के साथ बेनीपट्टी एवं मधवापुर प्रखंड में विकासात्मक एवं लोक कल्याणकारी योजनाओं का सफलतापूर्वक क्रियान्वयन किया जा रहा है। डीएम ने कहा की  आमजन तक सरकार  की सभी कल्याणकारी एवं विकास योजनाओं  की जानकारी पहुंचाना एवं जनता एवं प्रशासन के बीच बेहतर समन्वय कायम करना जनसंवाद का प्रमुख उद्देश्य है।  उन्होंने कहा जनसंवाद कार्यक्रम में प्राप्त सुझाव एवं फीडबैक पर त्वरित करवाई भी की जाएगी। उन्होंने कहा की सरकार विभिन्न कल्याणकारी एवं विकास की योजनाओं  की  जानकारी अत्यंत जरूरी है,उन्होंने उपस्थित लोगो से अपील किया कि प्राप्त जानकारी को अधिक से अधिक लोगो तक पहुचाये ताकि अधिक से अधिक लोग योजनाओं का लाभ प्राप्त कर सके। उन्होंने कहा कि समाज सुधार अभियानों के द्वारा सामाजिक स्तर पर भी बहुत परिवर्तन आया है। लड़कियाँ शिक्षा क्षेत्र में काफी बढ़ी हैं। शराब बंदी, बाल विवाह एवं दहेज प्रथा पर रोक, महिलाओं को आरक्षण इत्यादि ने महिला सशक्तिकरण में अहम भूमिका निभाई है। लिंग भेद में कमी आई है। भ्रूण हत्या पर रोक लगी है। कन्या के जन्म को प्रोत्साहन मिला है। सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना ने वृद्धजन, दिव्यांगजन एवं विधवाओं को समाज में सम्मानपूर्वक जीवन जीने का अवसर प्रदान किया है तथा आर्थिक रूप से सबल बनाया है। डीएम ने मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास सहायता योजना तथा मुख्यमंत्री वास स्थल क्रय सहायता योजना से लोग स्वच्छतायुक्त सुरक्षित आवास होने से सम्मानपूर्वक जीवन बसर कर रहे हैं। प्रखंड में बारहमासी आवागमन की सुविधा उपलब्ध है।  सौर ऊर्जा के उपयोग से गॉवों की गलियाँ को रौशन करने का कार्य किया जा रहा है।। हर घर नल का जल तथा घर तक पक्की गली-नालियाँ उपलब्ध करायी गई है। स्वच्छ गॉव, समृद्ध गॉव के तहत ई-रिक्शा, पेडल रिक्शा एवं डस्टबिन का क्रय गॉव के सभी वार्डों में किया गया है। हर घर से कचड़े का उठाव कराया जा रहा है। उन्होंने कहा कि स्वछता एवं कचड़ा प्रबंधन कार्यक्रम में  सभी का सह्ययोग अपेक्षित है। सोख्ता, जंक्शन चैम्बर एवं नाली आउटलेट के माध्यम से जल संरक्षण का कार्य किया जा रहा है। बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड का लाभ अधिक से अधिक विद्यार्थी उठा रहे हैं। कुशल युवा कार्यक्रम अंतर्गत प्रशिक्षित युवा में कम्प्यूटर, व्यवहार कौशल एवं भाषा कौशल में गुणात्मक वृद्धि आई है। सिविल सेवा प्रोत्साहन योजना का लाभ उठाकर विद्यार्थी प्रतियोगी परीक्षाओं में सफल हो रहे हैं। कस्तूरबा गाँधी आवासीय विद्यालयों के संचालन में स्त्री शिक्षा के स्तर में संख्यात्मक एवं गुणात्मक वृद्धि लाई है। सतत जीविकोपार्जन योजना तथा जीविका से परिवारों की सामाजिक-आर्थिक स्थिति में सुधार आया है। मत्स्य पालन के क्षेत्र में आत्मनिर्भरता आई है। लोगों में ख़ुशहाली आयी है। 

 

Jan-samvad-madhubani
एसपी सुशील कुमार ने अपने संबोधन में कहा कि पुलिस -पब्लिक के बीच बेहतर समन्वय को लेकर लगातार प्रयास किया जा रहा है। मोटरसाइकिल रैली द्वारा जिले के सभी क्षेत्रों में पहुँचकर लगभग 50000 से भी अधिक लोगो से मिलकर उनका फीड बैक लिया गया। मधुबनी पुलिस ने ऑपरेशन मुस्कान के तहत 181 लोगो की चोरी या खो गई मोबाइल को वापस दिलवाकर उनके चेहरे पर लाने का भी काम किया है। उन्होंने कहा कि अपराध मुक्त एवं नशा मुक्त मधुबनी को लेकर जिला पुलिस पूरी तरह से दृढ़ संकल्पित है। उन्होंने कहा कि डायल नंबर 112 का जरूर उपयोग करे।यह 24 घण्टे की सेवा है।  इस सेवा के तहत वर्तमान में औसतन 12 मिनट में मधुबनी पुलिस आपकी सहायता के लिए उपलब्ध हो जाती है। उन्होंने कहा कि  जनवरी 2023 से अबतक  2 लाख लीटर देशी-विदेशी शराब जप्त की गई है साथ ही 335 कुख्यात अपराधियो की गिरफ्तारी भी की गई है। उन्होंने कहा कि पुलिस विभाग में आज पूरे देश मे सबसे अधिक महिलाएं कार्यरत है। उक्त कार्यक्रम में उप विकास आयुक्त विशाल राज, सिविल सर्जन नरेश भीमसारिया, डीपीआरओ परिमल कुमार, एसडीओ बेनीपट्टी,मनीषा,एसडीपीओ बेनीपट्टी,नेहा कुमारी, जिला पंचायत पदाधिकारी शैलेन्द्र कुमार, जिला कृषि पदाधिकारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी सहित सभी जिला स्तरीय पदाधिकारी,स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं काफी संख्या में आमजनों ने भाग लिया।

कोई टिप्पणी नहीं: