मधुबनी, जिला क्रिकेट संचालन समिति द्वारा मधुबनी जिला लीग सत्र 2023 - 24 का उद्घाटन उत्क्रमित उच्च विद्यालय मैदान, बेलाही के मैदान पे माननीय पूर्व मुखिया अजय कुमार झा और विद्यालय के प्रधानाध्यापक राघव झा के द्वारा किया गया। उद्घाटन के उपरांत जिला लीग में वितरित होने वाले पुरस्कारों का भी अनावरण किया गया। आज का मैच डायमंड रेड क्रिकेट क्लब, पंडाल और सदभावना क्रिकेट क्लब, सागरपुर के बीच खेला गया। मैच 35 - 35 ओवरों का करवाने का निर्णय निर्णायकों के द्वारा लिया गया। टॉस जीतकर सदभावना क्रिकेट क्लब, सागरपुर ने बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए सद्भावना क्रिकेट क्लब ने निर्धारित 35 के मैच में 20.4 ओवर खेलकर अपने सभी विकेट खोकर 112 रन बनाया। बल्लेबाजी में सुमन सौरव ने 50 रन, निशांत राजहंस ने 16 रन मुख्य रहे। वहीं गेंदबाजी में मोनू सिंह ने 19 रन देकर 3 विकेट, शशि शेखर 11 रन देकर 2 विकेट, अभय मिश्रा 4 गेंदों पर 2 विकेट और सत्यप्रकाश ने 14 रन देकर 2 विकेट लिये। जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी और 112 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए डायमंड रेड क्रिकेट क्लब, पंडौल ने 2 विकेट खोकर 116 रन 11.1 ओवर में बना के मैच को 8 विकेट से जीत लिया। डायमंड रेड की ओर से बल्लेबाजी में रवि कुमार ने नाबाद 52 रन और आयुष कुमार ने नाबाद 38 रन बनाये। गेंदबाजी में मिराज खान ने 28 रन देकर 1 विकेट प्राप्त किया। आज का मैन ऑफ द मैच रवि कुमार को निर्णायक ब्रजेश मिश्रा के द्वारा प्रदान किया गया। कल का मैच टाउन क्रिकेट क्लब, मधुबनी और श्री राम क्रिकेट एकेडमी, मधुबनी के बीच खेला जायेगा।
रविवार, 26 नवंबर 2023
Home
बिहार
मधुबनी
मधुबनी : जिला क्रिकेट लीग का हुआ आगाज़ , पहले मैच में डायमंड रेड क्रिकेट क्लब, पंडौल जीता।
मधुबनी : जिला क्रिकेट लीग का हुआ आगाज़ , पहले मैच में डायमंड रेड क्रिकेट क्लब, पंडौल जीता।
Tags
# बिहार
# मधुबनी
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
मधुबनी
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें