नई दिल्ली (अशोक कुमार निर्भय)। पावर लिफ्टिंग एसोसिएशन बैंगलोर कर्नाटक राज्य द्वारा आयोजित 28वीं पुरुष एवं महिला राष्ट्रीय सुसज्जित बेंच प्रेस चैंपियनशिप 2023 का आयोजन पिछले दिनों (22 से 25 नवंबर 2023) को किया गया था। इस चैंपियनशिप में दिल्ली के खिलाडी चिराग पालनी ने जूनियर वर्ग के 120 किलो भार वर्ग में 205 किलों वजन बेंच प्रेस पर लिफ्ट करके स्वर्ण पदक जीता वहीँ जूनियर वर्ग के 66 किलोग्राम भार वर्ग केटेगरी में दिल्ली के हिमांशु ने 170 किलोग्राम बेंच प्रेस लिफ्ट करके नेशनल रिकार्ड बनाते हुए स्वर्ण पदक जीता। दिल्ली लौटने पर बी ब्लॉक पार्किंग नजदीक चिराग प्रॉपर्टीज,बी/33 ए पंजीकृत कार्यालय रुद्रप्रिय एन्क्लेव आवासीय परिसर न्यू डी डी ए फ्लैट्स पश्चिम पूरी में पूर्व महापौर एवं दिल्ली प्रदेश भाजपा उपाध्यक्षा श्रीमती सुनीता कांगड़ा की अध्यक्षता में दोनों खिलाड़ियों के सम्मान में समारोह आयोजित किया गया। इस सम्मान समारोह में निगम पार्षद पंजाबी बाग़ श्रीमती सुमन त्यागी,भाजपा पश्चिमी जिला उपाध्यक्ष आनंद त्यागी,पूर्व - उपमहापौर एवं सदस्य डी डी ए कैलाश सांखला,द्रोणाचार्य लिफ्टर अशोक भूषण,पूर्व कांग्रेस विधानसभा प्रत्याशी रहे जे पी पंवार,वरिष्ठ भाजपा नेता राम मेहर कांगड़ा, वरिष्ठ पत्रकार अशोक कुमार निर्भय ने विशेष रूप से दोनों होनहार युवा खिलाड़ियों का फूलमालाओं और पुष्प गुच्छ के साथ हनुमान जी का गदा भेंट करके पगड़ी बांध कर सम्मानित किया। इस मौके पर पूर्व महापौर श्रीमती सुनीता कांगड़ा ने अपने अध्यक्षीय संबोधन में कहा कि आज अपने पश्चिम पुरी निवासी बड़े भाई भूपेंद्र सिंह पाली के सुपुत्र चिराग पालनी द्वारा राष्ट्रीय वेटलफ्टिंग चैंपियनशिप -2023 में 19 वर्ष की आयु में जूनियर केटेगरी वर्ग के 120 किलो मुकाबले में 205 किलो बेंच प्रेस लिफ्ट करके स्वर्ण पदक इसके साथ रघुबीर नगर निवासी हिमांशु ने जूनियर वर्ग केटेगरी के 66 किलो भार वर्ग में बेंच प्रेस स्पर्धा में 170 किलो लिफ्ट करके राष्ट्रीय रिकार्ड बनाया और स्वर्ण पदक जीतने वाले दोनों होनहार खिलाड़ियों को उज्जवल भविष्य के लिए बधाई एवं मंगल शुभकामनाएं देते हुए गर्व की अनुभूति हो रही है। दोनों खिलाड़ियों के माता - पिता के संस्कार हैं जो बच्चों को खेलऔर स्वास्थ्य के प्रति इतना समर्पित बनाया। इस सम्मान समारोह में भाजपा मंडल अध्यक्ष कमल तंवर, हेमराज सेमवाल,प्रकाश जोशी,मेहरा जी, महावीर नेगी, भाई राज कुमार,पंडित द्वितीय,दीपक भाई,ओमी भाई,दिनेश पंवार,नोनी,डी.के शर्मा, गणपत, किशोरी लाल, पप्पू भाई,संतोष गर्ग,डॉ सरीन के साथ - साथ क्षेत्र के अनेक गणमान्य व्यक्ति एवं प्रबुद्ध नागरिकों ने दोनों खिलाड़ियों को आशीर्वाद देकर सफलता पर बधाई दी।
रविवार, 26 नवंबर 2023
पावर लिफ्टिंग में राष्ट्रीय विजेता बने चिराग पालनी व हिमांशु का भव्य स्वागत
Tags
# देश
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
देश
Labels:
देश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें