- रीवा और सतना जिले के चित्रकूट में अभा कांग्रेस की महासचिव श्रीमती प्रियंका गाँधी जी की जनसभा
भोपाल/रीवा/ सतना, 9 नवम्बर, अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की महासचिव श्रीमती प्रियंका गांधी ने सतना जिले में भगवान कामतानाथ का जयकारा लगाते हुए भगवान राम की तपोभूमि चित्रकूट और रीवा में कांग्रेस की विशाल जनसभाओं को संबोधित किया। श्रीमती प्रियंका गांधी ने कहा कि विंध्य और मप्र की जनता भाजपा के कुशासन से ऊब चुकी है। जनता ने मन में ठाना है कि इस बार मामा को हटाना है। उन्होंने कहा कि सिर्फ कह देने से कोई मामा नहीं हो जाता, रिश्ता तो निभाने से ही बनता है, वरना मामा तो कंस भी था। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के सिद्धांतों को याद करते हुये श्रीमती गांधी ने कहा कि महात्मा गांधी को जब गोली लगी तो उनके मुंह से हे राम निकला, कांग्रेस महात्मा गांधी के उसूलों पर चलती है। मप्र विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस की घोषणाओं का उल्लेख करते हुए कहा कि मध्य प्रदेश में भाजपा सरकार ने 22 हजार घोषणाएं की हैं लेकिन 18 साल में इन्होंने 22 घोषणाएं भी पूरी नहीं की है। शिवराज सिंह चौहान की लाडली बहना योजना पर हमला बोलते हुए प्रियंका गांधी ने कहा कि 18 सालों से ये सत्ता में हैं, लेकिन इन्हें चुनाव के 2 महीने पहले लाडली बहन याद आईं। क्या चुनाव से पहले बहने समस्याओं में नहीं थी, क्या चुनाव से पहले महिलाओं के जीवन में कठिनाइयां नहीं थी, महंगाई नहीं थी?
श्रीमती प्रियंका गांधी ने कहा कि हम लाडली बहन योजना से ज्यादा महिलाओं को 1500 रुपए महीना देने का काम कांग्रेस सरकार आने पर करेंगे। हम कर्नाटक में महिलाओं को सम्मान राशि पहले से दे रहे हैं। हम किसानों की धान 2500 रू. समर्थन मूल्य में खरीदेंगे, किसानों का कर्ज माफ करेंगे। पिछले चुनाव में जब आपने कांग्रेस की सरकार को चुना था तो 15 महीने में हमने 27 लाख किसानों का कर्ज माफ किया था। हमारी सरकार आने पर हम पुरानी पेंशन लागू करने का काम करेंगे, क्योंकि हिमाचल, राजस्थान, छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार पुरानी पेंशन लागू कर चुकी है। कांग्रेस की जब सरकार थी तो कांग्रेस ने सरकारी नौकरियां देने का काम किया, लेकिन भारतीय जनता पार्टी की सरकार जब से देश और प्रदेश में बनी है तो सभी सरकारी कंपनियों को, फैक्ट्रियों को बेचने का काम किया जा रहा है, जिससे कि लोगों को सरकारी नौकरी नहीं मिल पा रही है। श्रीमती प्रियंका गांधी ने कहा कि जब हमारी सरकार 15 महीने थी तो हमने ओबीसी आरक्षण को 14 प्रतिशत से बढ़ाकर 27 प्रतिशत किया था, इस बार सरकार आने पर हम फिर से उसे लागू करेंगे। श्रीमती प्रियंका गाँधी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के मन में एक बात बैठ चुकी है कि हमें काम करने की जरूरत नहीं है, हम चुनाव के समय बड़ी-बड़ी घोषणाएं करेंगे, मीडिया का उपयोग करेंगे, धर्म की बात करेंगे, जाति की बात करेंगे और इसी आधार पर वोट मिल जाएगा और हम सत्ता में फिर आ जायेंगे। आज मध्य प्रदेश में लाखों सरकारी पद खाली है और 1 करोड़ नौजवान बेरोजगार हैं, लेकिन सरकार युवाओं को नौकरी देने के लिए तैयार नहीं है। वहीं कांग्रेस का आपसे वादा है कि 2 लाख सरकारी पदों को भरने का काम हमारी सरकार करने वाली है साथ ही सरकारी भर्तियों के फार्म को निशुल्क किया जाएगा। हम 25 लाख रुपए तक का स्वास्थ्य बीमा और 10 लाख का दुर्घटना बीमा देने वाले हैं और यह काम हमारी सरकार राजस्थान में बहुत ही मजबूती से कर रही है।
श्रीमती प्रियंका गांधी ने कहा कि कांग्रेस की पढ़ो और पढ़ाओं योजना के जरिए हम कक्षा एक से लेकर 12 तक के बच्चों को निःशुल्क स्कूली शिक्षा देने का काम करेंगे और 500 रूपये से लेकर 1500 रूपये तक प्रति महीने की स्कॉलरशिप भी देंगे। हम तेंदूपत्ता के लिए 4000 रूपये देने वाले हैं। श्रीमती गांधी ने कहा कि मुझे जानकारी मिली है कि चित्रकूट के हालात क्या है, यह क्षेत्र बहुत ही गरीब और कुपोषित है। यहां पर पशुओं की समस्या है, जिससे निजात दिलाने के लिए कांग्रेस की सरकार योजना बनाकर काम करेंगी, छत्तीसगढ़ की सरकार यह कर रही है। भारतीय जनता पार्टी के 18 साल के राज में किसान रात को सो नहीं पा रहा है और दिन में अपने खाद और बीज के लिए भटकते हैं। भाजपा की सरकार किसानों के कर्ज माफ नहीं करती है, लेकिन बड़े-बड़े उद्योगपतियों के कर्ज माफ करती है। जनता पहले नेताओं को डांटती थी उन्हें भगवान नहीं बनाती थी, लेकिन आज भाजपा के नेता अपने आपको भगवान मानने लगे हैं। उन्होंने कहा कि चित्रकूट में पानी की समस्या बहुत पुरानी है, लेकिन 18 साल की सरकार ने अभी तक इस समस्या को दूर नहीं किया है। जब जनता कहती है कि हम परेशान है, किसान कहता है उसे खाद और बीज नहीं मिल रहा है तो शिवराज सिंह चौहान कहते हैं घबराओ नहीं हम मामा हैं, युवा रोजगार मांगते है तो शिवराज सिंह चौहान कहते हैं कि घबराओ नहीं हम मामा हैं, बहनों को लाडली बहन बनाते हैं, लेकिन बहनंे आज मध्य प्रदेश में सुरक्षित नहीं है। मध्य प्रदेश में आज आदिवासियों पर सबसे अधिक अत्याचार हो रहा है। मध्य प्रदेश की भाजपा सरकार में छोटे से छोटा काम करने के लिए भी घूस देनी पड़ती है और मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान कहते हैं कि मैं प्रदेश के लोगों का मामा हूं। आज किसान कर्ज में डूबा हुआ है खाद, बीज, ट्रैक्टर सब कुछ महंगा है, डीजल महंगा है, किसानों के लिए सिंचाई और बिजली की मुश्किलें हैं तो मैं आपसे पूछती हूं मामा जी आप सभी के लिए कर क्या रहे हैं?
श्रीमती प्रियंका गांधी ने कहा कि इस देश की परंपरा रही है कि इस देश में जनता के मन में उन नेताओं के प्रति आदर रहा है, जिन्होंने जनता के लिए काम किया है और यह परंपरा रामायण के समय से चलती आ रही है। आप सभी को देखना होगा कि सरकार और नेताओं की योजनाएं जमीन पर कितनी उतर रही है केवल टीवी के प्रचार में देखकर आप खुश मत होइए आप पता कीजिए की जमीन पर क्या उतरा है आपके लिए क्या हुआ है। मध्य प्रदेश में शिक्षकों के पद खाली है लेकिन भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने उन्हें भरने का काम नहीं किया, जीएसटी जैसी कानून लाकर छोटे व्यापारियों की कमर तोड़ने का काम सरकार कर रही है। आज का किसान 27 रू. कमाता है। लेकिन दूसरी तरफ मोदी जी के उद्योगपति मित्र एक दिन में 1600 करोड रुपए कमा रहे हैं। श्रीमती प्रियंका गांधी ने कहा कि इंदिरा गांधी जी ने गरीबों को खेती के पट्टे देने का काम इसलिए किया क्योंकि गरीब को मजबूत करना उनका लक्ष्य था, कांग्रेस की सरकार ने शिक्षा का अधिकार कानून इसलिए दिया क्योंकि कांग्रेस का मानना रहा है कि है बच्चों को मुफ्त शिक्षा मिलनी चाहिए। प्रियंका गांधी ने कहा कि इसलिए जब हमारी 18 में सरकार आई थी तो हमने इन्हीं नीतियों का पालन करते हुए 27 लाख किसानों का कर्ज माफ किया था। सामाजिक सुरक्षा पेंशन को 300 से बढ़कर 600 किया गया था। 100 रू. में 100 यूनिट बिजली देने का काम किया था। पशुओं से छुटकारा दिलाने के लिए 1000 गौशाला बनाने का काम कांग्रेस की सरकार ने किया था। कांग्रेस की 15 महीने की सरकार ने 12000 बर्तन बैंक बनाने का काम किया था। इन 15 महीनों के काम के आधार पर हम आपसे 5 साल के लिए भारी बहुमत मांग रहे हैं, जिससे आपकी सरकार को फिर से कोई चुरा ना पाए। अपने संबोधन के अंत में उन्होंने कहा कि आप लोग दिवाली खुशी से मनाईये और दिवाली के बाद जब वोट डालने जाइए तो कांग्रेस की घोषणाओं को याद करके कांग्रेस को भारी बहुमत से विजय बनाने का कम करें।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें