कमलनाथ ने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि आज सबसे ज्यादा बेरोजगारी अगर कहीं है तो वह मध्य प्रदेश में है। उन्होंने कहा कि हमारे कांग्रेस की सरकार आने पर हमारी पहली प्राथमिकता बेरोजगारी मिटाना होगा। हमने 15 महीने सरकार चलाई अपनी नीति और नियत का परिचय दिया था। हमारा लक्ष्य था कि हम कृषि क्षेत्र में क्रांति लाएं इसलिए हमने पहली किस्त में 27 लाख किसानों का कर्ज माफ किया। हमने इंदौर में 37000 किसानों का 220 करोड रुपए का कर्ज माफ किया। हमने 100 यूनिट फ्री बिजली दी थी और अब हम 5 हॉर्स पावर तक के बिजली पंप के लिए फ्री बिजली अपने किसान भाइयों को देने का काम करने वाले है। कमलनाथ ने कहा कि हमारी सरकार आने पर हम अपने वचन पत्र को निभाने का काम करेंगे उन्होंने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि अब केवल सात दिन बचे हैं और भारतीय जनता पार्टी की पुलिस प्रशासन और पैसे वाली सरकार का समय समाप्त करने के लिए 17 तारीख को जनता कांग्रेस को मतदान देगी। मुझे पूरा भरोसा है कि आप लोग सच्चाई का साथ देने के लिए तैयार हैं और कांग्रेस की प्रचण्ड बहुमत की सरकार बनाने के लिए संकल्प ले चुके हैं। कमलनाथ ने कहा कि आप प्रदेश की तस्वीर अपने सामने रख लीजिएगा और सच्चाई का साथ दीजिएगा। 17 तारीख को आप मतदान के लिए जो बटन दबाएंगे वह बटन मध्य प्रदेश के भविष्य के लिए दबाने का काम करेंगे मुझे पूरा विश्वास है।
भोपाल, मैं सावेर को आज गोद लेने आया हूं. यहां पर गुंडागर्दी करने वालों को मैं बताना चाहता हूं कि कल के बाद परसों भी आता है और कमलनाथ अब 2018 के मॉडल नहीं है 2023 के मॉडल हैं। शिवराज सिंह चौहान की 18 साल की सरकार ने प्रदेश को चौपट प्रदेश बना दिया है। शिवराज सिंह चौहान और भारतीय जनता पार्टी के बड़े नेता किसानों की बात नहीं करते, युवाओं के रोजगारों की बात नहीं करते, महिला सुरक्षा की बात नहीं करते हैं। भाजपा के लोग कहते हैं कि कांग्रेस ने 70 साल में क्या किया मैं उन्हें बताना चाहता हूं कि नरेंद्र मोदी जी अगर किसी स्कूल में पढ़ने गए होंगे तो वह स्कूल भी कांग्रेस ने बनाया था। मैं शिवराज सिंह चौहान को भी बताना चाहता हूं कि आप जिस स्कूल और कॉलेज में पढ़ने गए वह स्कूल और कॉलेज कांग्रेस ने ही बनाया था। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ ने आज सांवेर में आयोजित कांग्रेस की जनसभा को संबोधित करते हुये उक्त बातें कहीं। कमलनाथ ने कहा कि 17 तारीख को होने वाला चुनाव केवल एक उम्मीदवार का चुनाव नहीं है, किसी एक पार्टी का चुनाव नही है, यह युवाओं, किसानों और महिलाओं के भविष्य का चुनाव है। उन्होंने कहा कि मैं इस मंच से पूछना चाहता हूं कि 18 साल से मध्य प्रदेश में शिवराज सिंह चौहान की सरकार है इन्होंने इन 18 सालों में क्या काम किया उसका हिसाब यह क्यों नहीं देते हैं। 18 सालों में शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश को भ्रष्टाचार दिया, युवाओं की भर्ती में घोटाले दिए, महंगाई दी और घर-घर में शराब देने का काम किया। शिवराज सिंह चौहान की झूठ की मशीन डबल स्पीड से चल रही है। उन्होंने कहा कि शिवराज सिंह चौहान को प्रदेश को युवाओं बेरोजगार युवा नहीं देखते जबकि आज हमारे सामने सबसे बड़ी चुनौती इन युवाओं का भविष्य है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें