- हिन्दू कालेज में सतर्कता जागरूकता सप्ताह
नई दिल्ली। सतर्कता से भ्रष्टाचार पर नियंत्रण किया जा सकता है। इसके लिए युवा पीढ़ी को अधिक जागरूक होना पडेगा क्योंकि भावी और वर्तमान समाज को बेहतर बनाने की सर्वाधिक क्षमता युवाओं में होती है। हिंदी विभाग के आचार्य रामेश्वर राय ने हिन्दू महाविद्यालय में चल रहे सतर्कता जागरूकता सप्ताह के अंतर्गत राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा आयोजित विचार गोष्ठी में कहा कि दुनिया के तमाम देशों की सूची में भ्रष्टाचारसम्बन्धी आंकड़ों में हमारे देश का नाम देखना अत्यंत क्षोभकारी है। इस स्थिति को केवल कठोर कानूनों से बदलना असंभव है इसके लिए हमारे जीवन व्यवहार में आमूलचूल परिवर्तन करने होंगे। विचार गोष्ठी में इससे पहले महाविद्यालय की प्राचार्या प्रो अंजू श्रीवास्तव के सन्देश का वाचन स्वयं सेवक काम्या ने किया। गोष्ठी में महाविद्यालय के कोषाध्यक्ष डॉ वरुणेन्द्र रावत ने कहा कि ऑनलाइन मुद्रा विनिमय से आर्थिक भ्रष्टाचार को नियंत्रित करने में मदद मिली है। इस अवसर पर डॉ रावत ने स्वयं सेवकों को भ्रष्टाचार मुक्त रहने का संकल्प लेने का आह्वान किया। राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डॉ पल्लव ने भ्रष्टाचार के विविध तौर तरीकों की चर्चा की तथा कहा कि अपने देश के वास्तविक विकास में किसी भी तरह का भ्रष्ट आचरण बड़ी बाधा है जिसे समाप्त करना होगा। राष्ट्रीय सेवा योजना के विद्यार्थी अध्यक्ष अंकित ने विचार गोष्ठी का संयोजन किया। अंत में राष्ट्रीय सेवा योजना की शिक्षक सलाहाकार डा सोनिया कुमारी ने आभार व्यक्त किया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें