- ग्रामीणों ने कांग्रेस के पक्ष में मतदान करने का लिया संकल्प
सीहोर। क्षेत्र का विकास मेरी प्राथमिकता है। लोगों के जीवन में बदलाव के मकसद से ही राजनीति में कदम रखा है। विधानसभा क्षेत्र का हरेक व्यक्ति मेरे परिवार का सदस्य है। उनके सुख दुख में साथ खडा रहूंगा। पीढियां का नाता है। मैं आपके अपने ही घर का बेटा हूं। लडाई आम और खास की है। एक तरफ पूंजीवादी ताकंते हैं जो अपना लाभ देखती है दूसरी तरफ किसान का बेटा है आपका अपने बीच का नौजवान है, जिसके परिवार ने जनसेवा की है। इसलिए अब चुनाव आपके हाथ में है। यह बात मंगलवार को ग्रामीणों से संवाद करते हुए सीहोर विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी शशांक सक्सेना ने कही। उन्होंने कहा कि बिजनेसमेन लोग नेता बनकर आपके बीच वोट मांगते फिर रहे हैं कुछ दिन बाद क्षेत्र में दिखाई नहीं देंगे। भाजपा के जनप्रतिनिधि आपको बेकार के मुददों में उलझाएंगे, आपको रोजगार नहीं दे सकते हैं। सक्सेना परिवार ने क्षेत्र में लोगों को रोजगार दिए, कांग्रेस सरकार बनने में युवाओं को रोजगार मिलेगा। जनसंपर्क के दौरान अनेंकों स्थानों पर उनका ग्रामीणों ने आत्मीय स्वागत किया। ग्रामीणों ने कांग्रेस के पक्ष में मतदान करने का संकल्प लिया। सक्सेना परिवार आपके साथ हमेशा रहा है आगे भी रहेगा। ऐसे लोगों को सबक सिखाने का समय आ गया है। उन्होंने ग्रामीणों से कांग्रेस के पक्ष में मतदान करना का आग्रह किया। मंगलवार को श्री सक्सेना ने विधानसभा क्षेत्र के ग्राम मन्यासा, भट्टा, बुगलीवाली, भोज, शाहजहांपुर, बरखेडी, सतपौन, कतपौन, सोनकच्छ, जमोनिया खुर्द, पाटन, झरखेडा में सघन जनसंपर्क किया।
रोजगार की बात पर चुप
शशांक सक्सेना ने कहा कि मंहगाई, भ्रष्टाचार, बेरोजगारी से हरेक परिवार त्रस्त है। ग्रामीण क्षेत्रों के युवाओं का सपना होता है रक्षा क्षेत्र में सेवाएं देना, वह मेहनती होते हैं उनमें जज्बा होता है लेकिन केन्द्र की भाजपा सरकार ने युवाओं का यह सपना भी चकनाचूर कर दिया। आर्मी में अग्निवीर योजना लाकर युवाओं के भविष्य से खिलवाड किया जा रहा है। प्रदेश में वेकेंसी नहीं निकाली गई। बेरोजगारी के मुददे पर यहां के जनप्रतिनिधि चुप रहते हैं।
किसानों की बनेगी सरकार
कांग्रेस प्रत्याशी शशांक सक्सेना ने किसानों से वादा किया कि कांग्रेस सरकार बनने पर किसानों का पूरा ध्यान रखा जाएगा। कमलनाथ ने वचन दिया है कि पहली ही केबिनेट में किसानों का कर्ज माफ होगा, दर्ज मुकदमें वापस होंगे। यह सरकार किसानों के हिसाब से ही चलेगी। किसान आर्थिक रूप से मजबूत होगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें