वैशाली/पटना, 30 नवम्बर, केंद्र सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के लक्ष्योंं को पूरी तरह हासिल करने की दिशा में एक बड़े कदम के रूप में चल रहे ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’ की कड़ी में गुरुवार (30 नवम्बर 2023) को वैशाली जिले के हाजीपुर प्रखंड के दौलतपुर देवरिया पंचायत में केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री पशुपति कुमार पारस ने ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा रथ’ को झंडी दिखा कर रवाना किया गया। रथ यात्रा रवानगी कार्य्रकम के दौरान केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री पशुपति कुमार पारस ने कहा कि केंद्र सरकार के द्वारा चलाए जा रहे सभी जन कल्याणकारी योजनाओं के बारे में लोगों को ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा रथ’ के माध्यम से जानकारी दी जाएगी। मौके पर उन्होंने उपस्थित लोगों को भारत को 2047 तक आत्मनिर्भर और विकसित राष्ट्र बनाने, गुलामी की मानसिकता को जड़ से उखाड़ फेंकने, देश की समृद्ध विरासत पर गर्व करेंने, भारत की एकता को सुदृढ़ करेंने, देश की रक्षा करने वालो को सम्मान करने तथा नागरिक होने का कर्तव्य निभाने को लेकर शपथ दिलाई। इस अवसर विभिन्न विभाग के अधिकारी मौजूद रहे। विकसित भारत संकल्प यात्रा की शुरुआत प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा जनजातीय गौरव दिवस के अवसर पर बुधवार (15 नवम्बर 2023) को भगवान बिरसा मुंडा की जन्मस्थली खूंटी, झारखंड से की गयी थी। इसी कड़ी में बिहार के कैमूर में आईईसी ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा रथ’ को बिहार के राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर द्वारा झंडी दिखा कर रवाना किया गया था।
गुरुवार, 30 नवंबर 2023
वैशाली : ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा रथ’ को वैशाली में झंडी दिखा कर किया रवाना
Tags
# बिहार
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
बिहार
Labels:
बिहार
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें