सीहोर। शुक्रवार को सीहोर विधानसभा क्षेत्र में शांतिपूर्ण मतदान संपन्न हुआ। विधानसभा सीहोर से कांग्रेस प्रत्याशी शशांक सक्सेना ने मतदाताओं द्वारा दिखाए गए उत्साह की सराहना करते हुए आभार व्यक्त किया। वहीं उन्होंने कांग्रेस कार्यकर्ता और पदाधिकारी और समर्थकों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि सभी ने चुनाव में कडी मेहनत की है, आप सबके प्रयासों और समर्पण से कांग्रेस की जीत सुनिश्चित है। मतदाताओं का उत्साह बतला रहा है कि यह बदलाव का वोट है, उन्होंने कहा कि आपके सहयोग और विश्वास से यह सफर आगे बडा। आपने इस चुनावी समर में अपना अमूल्य समय और आर्शीवाद प्रदान किया है इसके लिए मैं सदा ही आपका आभारी रहूंगा। चुनावी प्रचार में आप मेरे कंधे कंधा मिलाकर जोश के साथ चले हैं, मतदान तक आपने पूरी निष्ठा, ईमानदारी और समर्पण के साथ कांग्रेस के पक्ष में मतदान कराया है। आपकी मेहनत से सीहोर विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस पार्टी को विजय श्री का आर्शीवाद मिलने जा रहा है। श्री सक्सेना ने क्षेत्र की जनता का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि आपका प्यार,विश्वास और समर्थन का मैं हमेशा ऋणी रहूंगा।
शुक्रवार, 17 नवंबर 2023
सीहोर : मतदाताओं का उत्साह बतला रहा है कि यह बदलाव का वोट है : शशांक सक्सेना
Tags
# मध्य प्रदेश
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
मध्य प्रदेश
Labels:
मध्य प्रदेश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें