- पूर्व सीएम कमलनाथ ने श्यामपुर में विशाल जनसभा की संबोधित
शिवराज ने इसे चौपट प्रदेश बनाया
कमलनाथ ने कहा कि शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश को चौपट प्रदेश बना दिया। स्वास्थ्य सुविधा चौपट, शिक्षा चौपट। स्कूलों में शिक्षक नहीं, अस्पतालों में डाक्टर नहीं। किसानों को खाद नहीं। यह चौपट प्रदेश और देश में सबसे भ्रष्ट प्रदेश है। आज हर व्यक्ति भ्रष्टाचार का शिकार है। आज प्रदेश का हाल यह है कि पैसे दो लाभ लो, कमिशनखोरी, भ्रष्टाचार इस प्रदेश की पहचान बन गई है। भ्रष्टाचार की कीमत हमारे नौजवान चुका रहे हैं।
निवेश लगाने को तैयार नहीं
यहा कोई निवेश लगाने को तैयार नहीं, क्योकि यह सबसे भ्रष्ट प्रदेश है, कोई निवेश नहीं लगाता। जिसको केरल और तमिलनाडू में अपना सामान बेचना हो तो यह पंजाब, हरियाणा में अपना उद्योग लगाता है क्योकि यह भ्रष्ट प्रदेश है और किसी को मध्यप्रदेश पर विश्वास नहीं, ऐसे हाल शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश के कर दिए हैं। ऊपर की सहमति से यह भ्रष्टाचार चल रहा है। यह बात कमलनाथ ने जनता से कही।
शुगर फैक्ट्री की जमीन से अवैध कब्जे हटवाएंगे
पूर्व विधायक रमेश सक्सेना ने कहा कि आप लोगों ने मेरे बीस साल का कार्यकाल देखा है एक भी अधिकारी की हिम्मत नहीं होती थी रिश्वत मांगने की। आज पूरा सीहोर भ्रष्टाचार से अखण्ड डूबा है इस भ्रष्टाचार से मुक्त करने का हमारा वादा है। कांग्रेस सरकार बनने पर किसान भाईयों को सम्मान मिलेगा। सबके काम होंगे और सबकी इज्जत होगी। कहा कि सीहोर जिला शराब माफिया से मुक्त कराएंगे, शुगर फेक्ट्री की जमीन से अवैध कब्जा हटवाएंगे और कमलनाथ क्षेत्र में बडे उद्योग धंधे स्थापित करेंगे। उन्होंने कांग्रेस के पक्ष में मतदान करने की अपील लोगों से की।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें