- भविष्य में कौन बनेगा करोड़पति का सवाल एंजेलो मैथ्यूज बन गए
- अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में यह पहला मौका था, जब कोई बल्लेबाज टाइम आउट हुआ
दिल्ली .बांग्लादेश के खिलाफ मैच में ऽ एंजेलो मैथ्यूज टाइम आउट हो गए.अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में यह पहला मौका था, जब कोई बल्लेबाज टाइम आउट हुआ.एंजेलो मैथ्यूज ने विपक्षी टीम के कप्तान शाकिब अल हसन से भी बात की, लेकिन शाकिब भी अपनी अपील वापस लेने के लिए तैयार नहीं हुए.अंपायरों ने कहा कि मैथ्यूज आउट हो चुके हैं. अंपायर और मैथ्यूज के बीच काफी देर तक बहस होती रही, लेकिन अंत में उन्हें वापस जाना पड़ा.मैथ्यूज टाइम आउट हो गए.ऐसे में मैथ्यूज को बिना कोई गेंद खेले ही पवेलियन जाना पड़ा. धनंजय डिसिल्वा बल्लेबाजी के लिए आए तो श्रीलंकाई पारी आगे बढ़ी. मैथ्यूज 25वें ओवर में सदीरा समरविक्रमा के आउट होने के बाद बल्लेबाजी करने आए थे. उनका हेलमेट सही नहीं था और उसे पहनने में दिक्कत हो रही थी.ऐसे में उन्होंने पवेलियन से दूसरा हेलमेट मंगवाया, इस दौरान बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन ने मैथ्यूज के खिलाफ आउट की अपील कर दी.अंपायर मराइस इरास्मस और रिचर्ड इलिंगवर्थ ने मैथ्यूज को आउट करार दे दिया. मैथ्यूज कुछ देर तक अंपायर से बहस करते रहे और फिर वापस लौट गए. श्रीलंका के एंजेलो मैथ्यूज इंटरनेशनल क्रिकेट के इतिहास में टाइम आउट होने वाले पहले बल्लेबाज़ बने. वर्ल्ड कप 2023 का 38वां मुकाबला श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जा रहा है, जिसमें एंजेलो मैथ्यूज को वक़्त पर अगली गेंद का सामना ना कर पाने के चलते टाइम आउट करार दिया गया. बांग्लादेश की ओर से कप्तान शाकिब ने टाइम आउट की अपील की थी.
क्या है टाइम आउट का नियम?
क्रिकेट के नियम में 40.1.1 के अनुसार, बल्लेबाजी टीम का जब कोई विकेट गिरता है या फिर रिटायर होता है। इसके बाद 3 मिनट के भीतर नए बल्लेबाज को अगली बॉल खेलनी होती है.यदि क्रीज नया बल्लेबाज ऐसा नहीं कर पाता है तो उसे टाइम आउट नियम के तहत आउट दिया जाता है.
क्रिकेट में एक बल्लेबाज को दस तरीकों से आउट किया जा सकता
एक बल्लेबाज को दस तरीकों से आउट किया जा सकता है - पांच बहुत सामान्य है और पांच बहुत दुर्लभ हैं. तो क्रिकेट में आउट होने के आपके दस तरीके, उन लोगों के लिए जो अपनी अगली ट्रिविया रात को ब्लिट्ज करने के लिए तैयार हैं, ये हैं कैच, बोल्ड, एलबीडब्ल्यू, स्टंप्ड, हिट विकेट, रन आउट, टाइम आउट, गेंद को संभालना, फील्डिंग में बाधा डालना, और हिट करना। दो बार गेंद . बर्खास्तगी का 11वाँ रूप है रिटायर्ड आउट। रिटायर्ड हर्ट नहीं हुए.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें