मध्य प्रदेश : कांग्रेस ने 1434 एनजीओ को 7 करोड़ 17 लाख रू. हस्तांतरित करने का लगाया आरोप - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 7 नवंबर 2023

मध्य प्रदेश : कांग्रेस ने 1434 एनजीओ को 7 करोड़ 17 लाख रू. हस्तांतरित करने का लगाया आरोप

  • चुनाव आयोग में की गई शिकायत के बाद कहा, आयोग निष्पक्ष है तो करे कार्यवाही 

Mp-congress-complain-to-election-commission
भोपाल 07 नवम्बर, प्रदेश कांग्रेस और कांग्रेस के विधि एवं मानव अधिकार विभाग ने आज मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री अनुपम राजन को एक दस्तावेजी शिकायत सौंपकर कहा कि प्रदेश में विधानसभा चुनाव की आचार संहिता प्रभावशील हो जाने के बावजूद भी मप्र शासन के योजना, आर्थिक एवं साख्यिकी विभाग के अंतर्गत आने वाली मप्र जन अभियान परिषद ने 52 जिलों में वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए नवांकुर योजनांतर्गत वित्तीय वर्ष 2022-23 में चयनित स्वैच्छिक 1434 संस्थाओं (एनजीओ) को 50 हजार रूपये प्रति संस्था के मान से प्रथम किस्त कुल राशि 7 करोड़ 17 लाख रूपये उनके खातों में हस्तानांतरित की है जो आचार संहिता का सीधा उल्लंघन है। लिहाजा, यदि निर्वाचन आयोग निष्पक्ष है तो जन अभियान परिषद के विरूद्व दिखायी देने वाली वैद्यानिक कार्यवाही करे। राज्य के पूर्व अतिरिक्त महाधिवक्ता एवं वरिष्ठ अभिभाषक श्री अजय गुप्ता और प्रदेश कांग्रेस मीडिया विभाग के अध्यक्ष के.के. मिश्रा ने अपने सहयोगियों के साथ मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी से मुलाकात के दौरान उनसे यह भी पूछा है कि आखिरकार क्या कारण है कि आचार संहिता के विभिन्न प्रामाणिक उल्लंघनों की 300 शिकायतें पार्टी फोरम द्वारा चुनाव आयोग को की गई हैं। किंतु एक भी शिकायत का आयोग ने न तो संज्ञान लिया, न ही उसका समाधान किया! आश्चर्य की बात तो यह है कि आज तक संबंधित पक्ष को कारण बताओं नोटिस तक जारी नहीं किया गया! क्या यह उसकी निष्पक्षता का यही पैमाना है? यदि ऐसा ही होगा तो आयोग के गठन का औचित्य ही समाप्त हो जायेगा। अतः जरूरी होगा कि इस प्रामाणिक शिकायत पर आयोग गंभीरता से विचार कर दोषियों पर कार्यवाही करे। कांग्रेस के प्रतिनिधिमंडल ने चुनाव आयोग को इस विषयक जन अभियान परिषद द्वारा अपने सभी संभागीय समन्वयकों को आचार संहिता प्रभावशील होने के बावजूद दिनांक 9 नवम्बर 2023 को लिखा गया पत्र और नवांकुर संस्थाओं को प्रथम किस्त के रूप में हस्तांतरित की गई धनराशि से जुड़ा आदेश पत्र भी प्रस्तुत किया है।

कोई टिप्पणी नहीं: