झारखंड : बिशप माइकल मिंज स्मारक इंटर स्कूल फुटबॉल मैच प्रतियोगिता शुरू - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

रविवार, 5 नवंबर 2023

झारखंड : बिशप माइकल मिंज स्मारक इंटर स्कूल फुटबॉल मैच प्रतियोगिता शुरू

Inter-school-football-jharkhand
गुमला. आज शनिवार है.गुमला धर्मप्रांत के संत पैट्रिक स्कूल के द्वारा बिशप माइकल मिंज स्मारक इंटर स्कूल फुटबॉल मैच प्रतियोगिता शुरू की गयी.इस प्रतियोगिता की शुरूआत गुमला धर्मप्रांत के प्रशासक फादर लिनुस पिंगल एक्का  ने दीप प्रज्वलन कर किया.इसमें गुमला धर्मप्रांत के अल्पसंख्यक 12 स्कूल के लड़कों की टीम और 13 लड़कियों की टीमों के साथ एसएस स्कूल ब्यॉज की टीम भी भाग ले रही है.इन टीमों के बीच 4 से 6 नवंबर तक आपसी द्वंद चलेगा. गुमला धर्मप्रांत के प्रशासक फादर लिनुस पिंगल एक्का ने कहा कि गुमला धर्मप्रांत की स्थापना 28 मई, 1993 को पोप जॉन पॉल द्वितीय के द्वारा रांची के महाधर्मप्रांत से अलग कर दिया.रांची महाधर्मप्रांत से अलग होने के बाद गुमला धर्मप्रांत के प्रथम बिशप माइकल मिंज को बनाया गया.उन्होंने धर्मप्रांत को शिखर पर पहुंचाने की कोशिश की है. इसके बाद गुमला धर्मप्रांत के द्वितीय बिशप पौल अलोसियुस लकड़ा बने.महामारी कोरोना के शिकार 2021 में हो गये.तब से गुमला धर्मप्रांत के प्रशासक फादर लिनुस पिंगल एक्का हैं.इस धर्मप्रांत की कैथोलिक आबादी में अनुसूचित जनजातियाँ शामिल हैं, जिनमें मुख्य रूप से खरिया, मुंडा, ओराँव और बड़ाइक शामिल हैं. बिशप माइकल मिंज स्मारक अंतर स्कूल फुटबॉल मैच प्रतियोगिता में शामिल खिलाड़ियों ने दाहिना हाथ सामने करके और बाये हाथ में झंडा पकड़कर शपथ ग्रहण किये. हम प्रतिज्ञा करते है कि  बिशप माइकल मिंज स्मारक फुटबॉल मैच प्रतियोगिता के सभी नियम और अनुशासन का ईमानदारी से पालन करेंगे...

कोई टिप्पणी नहीं: