मधुबनी : दो दिवसीय विद्यापति कला उत्सव का शानदार आगाज़ - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 9 नवंबर 2023

मधुबनी : दो दिवसीय विद्यापति कला उत्सव का शानदार आगाज़

Vidyapati-kala-utsav
सौराठ/मधुबनी, गुरुवार को मिथिला चित्रकला संस्थान, सौराठ के सभागार में दो दिवसीय विद्यापति कला उत्सव-2023 का उद्घाटन दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुआ। पद्मश्री बौआ देवी, दुलारी देवी, विभा दास, कला संस्कृति विभाग के निदेशक वीरेंद्र प्रसाद, डॉ. इंदिरा झा, डॉ. रंगनाथ दिवाकर, प्रो. कमलानंद झा एवं अन्य विशिष्ट अतिथियों ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित किया। कार्यक्रम में स्वागत भाषण निदेशक वीरेंद्र प्रसाद ने दिया। संस्थान की छात्राओं ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया। एक छात्रा ने 'जय जय भैरवि' गीत पर नृत्य प्रस्तुत की। विद्यापति पर बोलते हुए डॉ. इंदिरा झा ने महाकवि की कालजयी संस्कृत रचनाओं पर विस्तार से प्रकाश दी। उन्होंने शैवसर्वस्वसार, दान वाक्यावली, गयापत्तलक, कीर्त्तिपताका, कीर्त्तिलता आदि रचनाओं का जिक्र किया। डॉ. रंगनाथ दिवाकर ने अपने संबोधन में महाकवि विद्यापति के अक्षय यश के आधारस्तम्भ के रूप में उनकी पदावली का वर्णन किया। मुख्य भाषण करते हुए अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के हिंदी विभाग के प्रोफेसर कमलानंद झा ने कविकोविल के बारे में चर्चा करते हुए कहा कि विद्यापति को लोग दरबारी कवि कहते हैं,  किन्तु उनकी पदावली में आम लोगों का दर्द छुपा है, तत्कालीन समाज की विसंगतियों का वर्णन उनकी पदावली में बखूबी दिखता है। इस कार्यक्रम में ज्योति रमण झा, सुभाष चंद्र झा 'सिनेही', डॉ. रजनीबाला, छाया मिश्र, कल्पना सिंह, प्रतीक प्रभाकर, डॉ. अभिषेक कुमार सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं: