बेतिया : चुहड़ी पल्ली में पवित्र यूखरिस्तिय यात्रा निकाली गई - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

रविवार, 5 नवंबर 2023

बेतिया : चुहड़ी पल्ली में पवित्र यूखरिस्तिय यात्रा निकाली गई

Chuhri-palli-betiya
चुहड़ी। बेतिया धर्मप्रांत में चुहड़ी पल्ली है। आज यहां पर येसु ख्रीस्त राजा तेरा राज्य आवें के नारा गूंजता रहा।चुहड़ी पल्ली में ईसाई समुदाय के द्वारा पवित्र यूखरिस्तिय यात्रा निकाली गई।  यूखरिस्तिय यात्रा को बेतिया धर्मप्रांत के विकार जनरल फादर फिनटन और फादर सुरेंद्र ने संबोधित किया। अपने संबोधन में विकर जनरल फादर फिनटन ने कहा ईश्वर हम सभी को प्रेम, एकता और त्याग का संदेश देते है। हम सभी को ईश्वर के वचनों को अपने जीवन मे अपनाना चाहिये और सदैव एक दूसरे की सहायता के लिए तत्पर रहना चाहिए। वही फादर सुरेंद्र ने कहा ईश्वर का साम्राज्य सभी के लिए खुला है, इसलिए ईश्वर द्वारा प्राप्त उपकारों और वरदानों के लिए हम मानव को कृतज्ञ रखना चाहिए और एक दूसरे मानव को अपने समान प्यार करना चाहिए।        

          

यूखरिस्तिय यात्रा प्रतिवर्ष की भांति चुहड़ी गिरजाघर से निकलकर क्रिश्चियन क्वार्टर के विभिन्न गलियों से गुजरते हुए संत आग्नेस स्कूल में बनाई गई बेदी और क्रिश्चयन क्वार्टर में स्थित मां मरियम के ग्रोटो में बनाई गई बेदी पर पहुँची, जहां पर पुरोहितों ने पवित्र सक्रामेंत के साथ प्रार्थना की। इसके बाद यात्रा कब्रिस्तान के रास्ते से होकर मुख्य सड़क पर आकर माउंट कार्मेल स्कूल के पास जाकर पुनः वापस मुख्य मार्ग से होते हुए संत आग्नेस गर्ल्स स्कूल में आया जहां उपदेश और आशीष हुई।वहाँ से फिर मुख्य सड़क होकर ग्रामीण बैंक वाले रास्ते से होते हुए ग्रोटो में आया जहाँ आशीष हुई। फिर वहाँ से मुख्य मार्ग से होते हुए दीपक रिचर्ड के घर के बगल से होते हुए गली से निकल कर पुनः बैंक वाले रास्ते मे आकर मुख्य मार्ग में आकर चर्च में जाकर आशीष हुआ। ईसाई मोहल्ले के विभिन्न मार्गों, गलियों का भ्रमण करते हुए वापस गिरजाघर में पहुंची और पुरोहितों और श्रद्धालुओं के द्वारा प्रार्थना किया गया।छोटी छोटी फ्लावर गर्ल और युवा बालिकाओं ने गार्ड ऑफ ऑनर देती हुई सक्रार्मेंट के  सम्मान में भक्ति से फूल बिखेरीं। यात्रा में छोटी बच्चियां थी जो उजले ड्रेस में परियाँ दिख रही थी जो फूल छींट रही थी, उनके नाम है.एंजेल सुशील , सृजा संतोष, अन्नू अर्पिता, पीहू नोएल, रूथ रॉनी , इशिका,अलीशा, आलिया, पारुल, प्रिशा , तनीषा , जैकलीन , तेरेसा, अनामिका , रिधि ,निधि आदि। संगीत मंडली भक्तिमय संगीत से येसु की जयकारे लगाये।  यूखरिस्तिय यात्रा के अवसर पर गिरजाघर, ग्रोटो, ईसाई मोहल्ला केले के पेड़, रंग बिरंगे झंडी, फूलों से सजाएं गए। यात्रा में चुहड़ी पल्ली के अलावा बेतिया, दुसैया, चखनी, चनपटिया, रामनगर, सिरिसिया बगहा, सिवान, छपरा, गोपालगंज, नरकटियागंज से पुरोहितगण, धर्मबहनें, ईसाई श्रद्धालु बड़े, बुजुर्ग, युवा, बच्चे, सैकड़ों की संख्या में उपस्थित हुए। पल्ली पुरोहित फादर हरमन ने यात्रा में उपस्थित सभी श्रद्धालुओं को धन्यवाद ज्ञापित किये। चुहड़ी से संवाद प्रेषक मेरी आडलिन और संजय लुइस है।

कोई टिप्पणी नहीं: