- 7 दिसंबर को पटना में होगा कन्वेंशन, बदलाव के एजेंडे पर जारी होगा बुकलेट
- 18 दिसंबर को का. विनोद मिश्र के 25 वें स्मृति दिवस पर होगी विशाल जनसभा
बैठक में तय किया गया कि सामाजिक-आर्थिक तथ्यों के आलोक में राज्य को गरीबी के भयावह दुष्चक्र से निकालने और वास्तविक रूपांतण के लिए सेमिनार-गोष्ठियों व व्यापक विचार-विमर्श के जरिए उसे एजेंडों को तयर करने की दिशा में आगे बढ़ा जाएगा और आगामी 7 दिसंबर को पटना के रवीन्द्र भवन में एक राज्यस्तरीय कार्यकर्ता कन्वेंशन किया जाएगा. इस साल 18 दिसंबर को भाकपा-माले के दिवंगत महासचिव का. विनोद मिश्र की 25 वीं बरसी है. बैठक से निर्णय लिया गया कि इस मौके पर पटना के मिलर हाई स्कूल में एक जनसभा आयोजित की जाएगी , जिसमें महागठबंधन के नेताओं को भी आमंत्रित किया जाएगा. का. विनोद मिश्र पर भी एक बुकलेट तैयार किया जाएगा. बैठक से शिक्षा विभाग के अधिकारियों द्वारा उस आदेश की निंदा की गई जिसमें शिक्षकों को किसी भी प्रकार के संगठन में शामिल होने पर सख्त कार्रवाई की बात कही गई है. भाकपा-माले की बिहार राज्य कमिटी इसे लोकतांत्रिक अधिकारों का हनन मानती है और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से इसमें तत्काल हस्तक्षेप की मांग करती है. बैठक में पार्टी ढांचे, नवीकरण, सदस्यता के विस्तार आदि पहलुओं पर भी चर्चा की गई. यह तय किया गया कि 18 दिसंबर तक नवीकरण के कार्यभार को पूरा कर लेना है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें