सीहोर : भाजपा सरकार ने जनता को ठगा, हर वर्ग परेशान : शशांक सक्सेना - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 13 नवंबर 2023

सीहोर : भाजपा सरकार ने जनता को ठगा, हर वर्ग परेशान : शशांक सक्सेना

  • किसान हितैषी है कांग्रेस का वचनपत्र, युवाओं को मिलेगा रोजगार

Shashank-saxena-sehore
सीहोर। ग्रामीण क्षेत्रों में जनसंपर्क के दौरान कांग्रेस प्रत्याशी शशांक सक्सेना का अभूतपूर्व स्वागत, अभिनंदन हो रहा है। ग्रामीणजन अपनत्व के भाव के साथ शशांक को गले लगा रहे हैं।  तिलक, साफा और शाल श्रीफल भेंट कर उन्हें विजय श्री का आर्शीवाद दे रहे हैं। ग्रामीणों का कहना है कि शशांक इसी मिट्टी से जुडे हैं, सरल और सहज स्वभाव के साथ ही ग्रामीणों के बीच मौजूद रहते हैं। उनसे लोगों को काफी उम्मीदें हैं। शनिवार को श्री सक्सेना ने विधानसभा क्षेत्र के अनेकों गांवों में जनसंपर्क किया। इस दौरान कई गांवों में युवाओं ने फलों से उनका तुलादान किया। ग्रामीणों का कहना है कि वह अपने बीच के व्यक्ति को ही चुनकर विधानसभा भेंजेंगे। श्री सक्सेना ने शनिवार को विधानसभा के ग्राम लीलगड, अजमत नगर, कललत, शकंरपुरा, सिकंदर पुरा, हथियाखेडा, मंडखेडा, पीपलखेडा, रसूलपुरा, हिनोती, खाइखेडा, छतरी, छतरी बैरागड, खस्ताखेडी, रामजाखेडी में जनसंपर्क किया। श्री सक्सेना ने कहा कि भाजपा के जनप्रतिनिधि झूठी बातें करते हैं क्षेत्र में विकास हुआ ऐसा प्रचारित करते हैं। कहा कि वह गांव की गलियों में घूम रहे हैं बीते दस वर्षों में क्षेत्र में कोई विकास नहीं हुआ। जनता में भाजपा को लेकर आक्रोश है यह मतदान के समय दिखाई देगा। अब लोग बदलाव का मन बना चुके हैं। किसानों को बर्बाद फसलों के लिए मुआवजा नहीं मिला, बाढ प्रभावित ग्रामीणों को कोई आर्थिक सहायता नहीं मिली, पार्वती बंधान में किसानों की जमीनें सरकार ने अभिग्रहित की लेकिन उन्हें उचित मुआवजा नहीं मिला। कई किसान तो ऐसे हैं जिन्हें बिल्कुल भी मुआवजा नहीं मिला। वह दफ्तरों के चक्कर काट रहे हैं। इस मंहगाई के दौर में खेती करना किसान के लिए परेशानी भरा है। उसे लागत निकालना भी मुश्किल हो रहा है। क्षेत्र के किसान कर्ज के जाल में फंस रहे हैं। सरकार की गलत नीतियों के चलते किसानों को नुकसान हो रहा है। श्री सक्सेना ने कहा कि कांग्रेस हर वर्ग के साथ खडी है। किसानों को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने के लिए कमलनाथ घोषणापत्र में अनेकों योजनाएं लाए हैं। किसानों को खेतों में सिंचाई के लिए 5 हार्स पावर बिजली दी जाएगी, 10 हार्स पावर पर 50 प्रतिशत की छूट मिलेगी। नंदनी गोबन योजना में 2 रूपए प्रतिकिलो के हिसाब से ग्रामीणजनों से गोबर खरीदा जाएगा। सहकारी क्षेत्र को बढावा दिजया जाएगा, दूध पर पांच रूपए प्रतिलीटर बोनस दिया जाएगा।


निजी स्वार्थ में डूबे भाजपा के जनप्रतिनिधि

श्री सक्सेना ने ग्रामीणों से कहा कि भाजपा के जनप्रतिनिधि आपको धर्म, जाति के नाम पर बरगलाने का प्रयास करेंगे। लेकिन इन लोगों की चाल में नहीं आना। यह लोग गाय की बात करते हैं लेकिन आज गौमाता बदहाल है। धर्म की बात करते हैं और युवाओं को नशे की लत डालते हैं। भाजपा सरकार में किसान, आदिवासी, गरीब, महिला, दलित,पिछडों पर अत्याचार हुए हैं। मंहगाई से हर वर्ग त्रस्त है लेकिन भाजपा के लोग चुप रहते हैं। यह लोग अपने स्वार्थ साधने और व्यापार बढाने के उदेश्य से राजनीति में आएं है चुनाव बाद दिखाई नहीं देंगे। ग्रामीणजनों की समस्याओं पर चुप रहते हैं उद्योगपतियों की मदद करते हैं। श्री सक्सेना ने कांग्रेस के पक्ष में ग्रामीणों से मतदान करने का आग्रह किया।

कोई टिप्पणी नहीं: