बिहार : देश को मनुवाद के गड्ढे में धकेल देना चाहती है मोदी सरकार : दीपंकर भट्टाचार्य - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 29 नवंबर 2023

बिहार : देश को मनुवाद के गड्ढे में धकेल देना चाहती है मोदी सरकार : दीपंकर भट्टाचार्य

Deepankar-bhattacharya
पटना. संविधान दिवस के अवसर पर आज अखिल भारतीय किसान महासभा, खेग्रामस व ऐक्टू की ओर से संविधान बचाओ-लोकतंत्र बचाओ मार्च का आयोजन किया गया. गेट पब्लिक लाइब्रेरी के पास इस मार्च में भाकपा-माले महासचिव का. दीपंकर भट्टाचार्य भी शामिल हुए और  मार्च को संबोधित किया. मार्च में उनके साथ राज्य सचिव कुणाल, धीरेन्द्र झा, विधायक मनोज मंजिल, किसान नेता रामाधार सिंह, केडी यादव, गोपाल रविदास, मंजू प्रकाश, सरोज चौबे  सहित सैकड़ो लोग शामिल हुए. माले महासचिव ने मार्च को संबोधित करते हुए कहा कि आज के ही दिन 1949 में भारत का संविधान पारित हुआ था. उसकी पूर्व संध्या यानी 25 नवंबर को अपने वक्तव्य में बाबा साहेब डॉ. अंबेडकर ने कहा था कि देश के हर एक नागरिक को एक वोट का अधिकार तो मिल रहा है, लेकिन आर्थिक और सामाजिक बराबरी की जमीन बहुत ही कमजोर है.


माले महासचिव ने कहा कि वह गैरबराबरी कम होने की बजाए लगातार बढ़ रही है. यदि यह देश हिंदू राष्ट्र बन गया तो इसका मतलब कुछ और नहीं बल्कि यही होगा कि देश को मनुवाद के गडढे में धकेल दिया गया, जिसकी बुनियाद सामाजिक गैरबराबरी है. इसलिए आज हम सबको सामाजिक गुलामी व आर्थिक गैरबराबरी को मिटाने का एक मजबूत संकल्प लेना होगा. 2020 में जब लोग कोरोना से परेशान थे, मोदी सरकार ने ‘आपदा में अवसर’ तलाशते हुए किसानों के खिलाफ कानून बना दिया था और मजदूरों के अधिकार छीनने की कोशिश की थी. 2020 में 26 नवंबर के ही दिन पूरे देश में मजदूर-किसान आंदोलन के नए उभार की शुरूआत हुई. एक तरफ हर किस्म के मजदूरों ने देशव्यापी आम हड़ताल की थी तो खेती को कॉरपोरेटों के हवाले करने वाले तीन कृषि काननों के खिलाफ दिल्ली की सीमा पर ऐतिहासिक किसान आंदोलन की शुरूआत हुई थी. उस ऐतिहासिक किसान आंदोलन के दबाव में तीनों कानून वापस हुए थे. कानून तो वापस हुए, लेकिन एमएसपी पर फसल की खरीददारी, कर्ज मुक्ति आदि मांगें आज तक पूरी नहीं हुई. देश में किसानों की आत्महत्या बढ़ती जा रही है. किसानों की आय दुगुनी नहीं हुई, उलटे महंगाई लगातार बढ़ती जा रही है. इसलिए देश के किसान आज एक बार फिर सड़क पर हैं.


हमारे देश में मजदूरों के लिए 8 घंटे का श्रम कानून बाबा साहेब की अगुवाई में बना था. आज उन सारे कानून को खत्म कर मजदूरों को गुलाम बनाने की कोशिश हो रही है. इसलिए किसान आंदोलन की तर्ज पर आज सभी मजदूरों की एकता समय की मांग है. एकता व संघर्ष के रास्ते ही इस देश के मजदूर-किसानों ने अपने अधिकार हासिल किए थे और हासिल कर सकते हैं. आगे कहा कि संविधान खतरे में है. खुलेआम कहा जा रहा है कि बाबा साहेब डॉ. अंबेडकर का संविधान अंग्रेजों के जमाने का संविधान है. ‘अमृत काल’ में इस संविधान की कोई जरूरत नहीं है. दरअसल मोदी सरकार अब किसी भी किस्म के आंदोलन को बर्दाश्त नहीं कर सकती. उसकी समझ है कि देश का जो संविधान है, वही जनता को आंदोलन की ताकत देता है. देश में अभी जो बचा-खुचा लोकतंत्र व संविधान है, उसी के बल पर किसान आंदोलन ने व्यापक समर्थन हासिल करते हुए जीत हासिल की थी और सरकार को झुकाया था. इसलिए मोदी सरकार इस संविधान को ही खत्म कर देना चाहती है ताकि देश में मजदूर किसान-आंदोलन की संभावना ही न रहे. इसलिए संविधान की रक्षा के लिए हम सबको मिलकर आज एक व्यापक लड़ाई लड़नी होगी.


संविधान, किसान और मजदूरों के अधिकार की हिफाजत में आज से पूरे देश में महाजुटान हो रहा है. मोदी सरकार ने 9 साल पूरे कर लिए हैं. देश की जनता ने 2024 में उसे धूल चटाने का मंसूबा बना लिया है. देश के कई राज्यों में विधानसभा के हो रहे चुनाव में भी वह हार रहे है. उन्होंने बिहार के सामाजिक-आर्थिक सर्वे की भी चर्चा की. कहा कि 6000 रु. मासिक तक आमदनी वाले 34 प्रतिशत परिवार हैं, जिन्हें गरीब माना गया है. यदि 10 हजार रु. मासिक आमदनी परिवार वालों को भी गरीबी रेखा से नीचे माना जाए तो गरीबी का आंकड़ा 60 प्रतिशत से अधिक हो जाता है. यह एक भयावह स्थिति है. बिहार सरकार को इसके लिए एक व्यापक कार्ययोजना बनानी चाहिए. उसने गरीबी रेखा से नीचे के परिवारों को आर्थिक सहायता की घोषणा की है, यह स्वागतयोग्य है, लेकिन सरकार जिन लोगों से भी काम ले रही है उन्हें कम से कम 6000 रु. मासिक वेतन देने की गारंटी करे. हम देखते हैं कि आशा, रसोइया, आंगनबाड़ी, ममता जैसे वर्करों को इससे काफी कम मिलता है. अगर 6 हजार रु. मासिक गरीबी की रेखा है तो कम से कम इतना ही पेंशन देना होगा. आरक्षण का विस्तार हुआ है, लेकिन आरक्षण बढ़ा देने भर से काम नहीं चलेगा. सरकारी नौकरी महज 1.5 प्रतिशत लोगों के पास है. यदि सरकारी नौकरी होगी नहीं तो आरक्षण कहां मिलेगा? आरक्षण का वास्तविक फायदा मिले तो इसके लिए रोजगार के अवसरों को व्यापक पैमाने पर बढ़ाने की जरूरत है. कृषि विकास सहित कृषि आधारित उद्योग धंधों को लगाने की जरूरत है.

कोई टिप्पणी नहीं: