गाजियाबाद : मेवाड़ में दीवाली मिलन समारोह धूमधाम से आयोजित - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 9 नवंबर 2023

गाजियाबाद : मेवाड़ में दीवाली मिलन समारोह धूमधाम से आयोजित

  • मेवाड़ के सहायक स्टाफ को समर्पित रहा दीपावली मिलन समारोह हर तबके का हो सम्मान : डॉ. गदिया

Mewad-institute-ghaziabad
गाजियाबाद। इस बार भी मेवाड़ ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस ऑडिटोरियम में दीवाली मिलन समारोह धूमधाम से मनाया गया। इस बार भी दीपावली समारोह मेवाड़ के सहायक स्टाफ को समर्पित रहा। इस अवसर पर सभी वर्ग के तबके को सम्मानित किया गया। समारोह में मेवाड़ परिवार के सदस्यों ने कविताओं, एकल व समूह नृत्य, चुटकुले आदि कार्यक्रमों से चार चांद लगा दिए। अपने सम्बोधन में मेवाड़ इंस्टीट्यूशंस के चेयरमैन डॉ. अशोक कुमार गदिया ने दीवाली की सबको बधाई दी और कहा कि हम दीवाली धूमधाम से मनाएं। यह ऐसा उत्सव है जिसमें खुशियां हरेक के दरवाजे पर जाती हैं। शिक्षा भी अंधेरे से उजाले की ओर ले जाती है। हम शिक्षक अपने कर्तव्य का पालन करते हुए अपने विद्यार्थियों को भी ज्ञान का उजाला बांटें। उन्होंने कहा कि हम साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखें। अपना घर ही नहीं अपना आस-पड़ोस भी साफ सुथरा रखना हमारी जिम्मेदारी है। मेवाड़ इंस्टीट्यूशंस के महासचिव अशोक कुमार सिंघल ने कहा कि दीवाली हमारा अपना पर्व है। यह हमें भाईचारा, प्रेम व अंधेरे को रोशनी से भरने की प्रेरणा देता है। साथ ही उन्होंने रामचरित मानस के उदाहरण प्रस्तुत कर समाज में समरसता और आत्मविश्वास बढ़ाने की बात कही। उन्होंने कहा कि हम ऑनलाइन खरीदारी बिल्कुल न कर छोटे व्यापारियों और फेरी-पटरी वालों से सामान खरीदें ताकि वे भी दीपावली पर्व खुशी से मना सकें। हमें इन सभी बातों को संकल्प के रूप में अपनाना होगा। मेवाड़ की निदेशिका डॉ. अलका अग्रवाल ने सभी को दीवाली की शुभकामनाएं दीं और अपनी एक कविता सुनाई। समारोह का संचालन अमित पाराशर और रंजना मिश्रा ने किया। तत्पश्चात मेवाड़ परिवार के सभी सदस्य लक्ष्मी पूजन में शामिल हुए।

कोई टिप्पणी नहीं: