सीहोर : भाजपा राज में बढी आर्थिक असमानता, पूंजीपतियों को मिला लाभ : शशांक सक्सेना - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 13 नवंबर 2023

सीहोर : भाजपा राज में बढी आर्थिक असमानता, पूंजीपतियों को मिला लाभ : शशांक सक्सेना

  • कांग्रेस प्रत्याशी ने किया ग्रामीण क्षेत्रों का तूफानी जनसंपर्क

Sehore-congress-shashank-saxena
सीहोर। रविवार को कांग्रेस प्रत्याशी शशांक सक्सेना ने सीहोर विधानसभा  क्षेत्र के ग्राम पुरा महुआखेडा, रावतखेडा, वनखेडा, अहमदपुर, सलेपुर, कोलूखेडी, सीलखेडा और बरखेडा में सघन जनसंपर्क किया। लोगों को श्री सक्सेना ने दिपावली पर्व की शुभकामनाएं दी और क्षेत्र की सुख, समृद्धी की  कामना की। कांग्रेस प्रत्याशी को ग्रामीणों का भरपूर समर्थन और आर्शीवाद मिल रहा है। श्री सक्सेना का गांवों में जगह-जगह स्वागत किया गया। जनसंपर्क के दौरान ग्रामीण अपने क्षेत्रों की समस्याएं भी कांग्रेस प्रत्याशी को बता रहे हैं। श्री सक्सेना ने कहा कि भाजपा जनप्रतिनिधियों ने क्षेत्र के विकास के लिए कुछ नहीं किया। यहां पर बेहतर शिक्षक संस्थान नहीं, कोई उद्योग नहीं, कारखाने नहीं। युवाओं की बडी आबादी बेरोजगार बैठी है। इसके जिम्मेदार भाजपा के जन प्रतिनिधि हैं। वह अपने विकास में लगे हैं। यहां एक ही परिवार का हर क्षेत्र में एकाधिकार बढ रहा है। बिजनेसमैन लोग सत्ता में आ गए हैं यह लोग किसान, मजदूर, गरीब का दर्द नहीं समझते। आमजन किन समस्याओं से जूझ रहा है इन्हें नहीं पता। कहा कि जो आपके दुख, दर्द में खडा हो ऐसे व्यक्ति को आप मतदान करें। भाजपा राज में आर्थिक असमानता बढ रही है गरीब दिन व दिन गरीब होता जा रहा है। जबकि पूंजीपतियों को लाभ मिल रहा है। प्रदेश में कमलनाथ के नेतृत्व में कांग्रेस की सरकार बनने जा रही है। कांग्रेस समावेशी विकास की विचारधारा रखती है। हर वर्ग को साथ लेकर चलती है। कमलनाथ अपना हर वादा निभाते हैं, पन्द्रह महिने की सरकार में कमलनाथ ने किसानों का कर्ज माफ किया, बिजली बिल माफ किए, किसानों पर दर्ज मुकदमे वापस लिए गए थे। कांग्रेस ने किसानों को ध्यान में रखते हुए मेनोफेस्टो तैयार किया है, सस्ती बिजली, कर्ज माफ, नंदन गोधन योजना, सहकारिता को बडावा, दूध पर बोनस जैसे अनेकों योजनाएं किसान के हित में बनाए गई हैं।


हर परिवार को मिलेगी महंगाई से राहत

श्री सक्सेना ने ग्रामीणों ने कहा कि भाजपा सरकार में मंहगाई, कमिशनखोरी, भ्रष्टाचार का बोलबाला है। आज गांव हो या फिर शहर हर वर्ग परेशान है। कांग्रेस सरकार बनने पर लोगों को महंगाई से राहत मिलेगी। सस्ती बिजली,सस्ती रसोई गैस, नारी सम्मान योजना में 1500 रूपए हर माह, विद्यार्थियों को निशुल्क शिक्षा के साथ ही प्रतिमाह छात्रवृत्ती दी जाएगी। आज   गरीब, निम्न और मध्यमवर्गीय परिवार आर्थिक संकट से जूझ रहे हैं। युवा बेरोजगार है जबकि भाजपा सरकार में पूंजीपति चांदी काट रहे हैं। भाजपा के जनप्रतिनिधियों की सम्पत्तियां बढ रही हैं जबकि गरीब कर्ज के जाल में फंस रहा है। 

कोई टिप्पणी नहीं: