वाराणसी : एमएसपी की वार्षिक उत्पादन क्षमता दो लाख टन है : संबित दास - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 8 नवंबर 2023

वाराणसी : एमएसपी की वार्षिक उत्पादन क्षमता दो लाख टन है : संबित दास

  • कंपनी के दिवाली डीलर मीट समारोह में प्रेसिडेंट ने बताया कंपनी का परफॉर्मेंस 
  • बेहतर परफॉर्मेंस वाले डीलरो को अवार्ड देकर सम्मानित किया गया 

Sambit-das-varanasi
वाराणसी (सुरेश गांधी )  एमएसपी स्टील एन्ड पावर लिमिटेड कंपनी के डिस्ट्रीब्यूटर सौरभ पॉली पाइप्स प्राइवेट लिमिटेड के तत्वावधान में डीलर मीट का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ कंपनी प्रेसिडेंट संबित दास ने दीप प्रज्जवलित कर किया. इस दौरान बेहतर परफॉर्मेंस करने वाले डीलरों को अवार्ड देकर सम्मानित भी किया गया. इस मौके पर सौरभ साह और विकास द्विवेदी, मॉडर्न स्टील अग्रहरि पाइप एंड फिटिंग कुमार स्टील कॉरपोरेशन और गोयल हार्डवेयर रॉबर्ट्सगंज सहित सौ से अधिक डीलर मौजूद थे. संबित दास ने बताया कि छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिला की स्टील कंपनी एमएसपी स्टील एन्ड पावर लिमिटेड कंपनी  बीते कई वर्षों से बनारस सहित पूर्वांचल में स्टील के क्षेत्र में एक मजबूत हस्ताक्षर बनकर उभरी है। इस कंपनी के बनारस  सहित पूर्वांचल के कई इलाकों में आने से लोगों को सस्ते दरों पर उच्च क्वालिटी की स्टील मुहैया कराई गई है । जिससे लोगों को बहुत फायदा पहुंचा है. इस बात की तस्दीक वह डीलर करते हैं जो इस इलाके में इनके स्टील को बढ़-चढ़कर अपने भरोसे के साथ लोगों तक पहुंचाते हैं। 


उन्होंने कहा कि पूर्वांचल के डीलरों का यह भरोसा यूं ही नहीं है. कंपनी भी अपनी तरफ से उसे भरोसे को मजबूत बनाने के लिए हर कदम उठाती है. इसी कदम में एक कदम आपसी रिश्तों का होता है। जिसके लिए कंपनी के प्रेसिडेंट संबित दास खुद आकर सारे डीलरों से दिवाली के मौके पर रूबरू हुए. प्रेसिडेंट ने कंपनी के बारे में डीलरों को परिचय कराते हुए बताया कि उनकी कंपनी इंटीग्रेटेड स्टील प्लांट है।  जिसके अपना पावर प्लांट है।  कंपनी का वार्षिक उत्पादन क्षमता 2 लाख टन है ।  जिसमें टीएमटी, स्ट्रक्चर पाइप, बाइंडिंग वायर आदि का उत्पादन किया जाता है।  कंपनी का नेटवर्क पूरे भारतवर्ष में फैला हुआ है।  कंपनी का उत्पादन विभिन्न सरकारी उपक्रम जिनमें प्रमुख रूप से एनएचएआई, भेल, यूपी पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड, इंडियन रेलवे और भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण में रजिस्टर्ड है । कंपनी अपने डिस्ट्रीब्यूटर और डॉलर का भी पूरा ध्यान रखती है।  कंपनी ने इसके लिए पिछले कई वर्षों से बंधन स्कीम निकाली हुई है।  जिसमें डीलर्स द्वारा खरीदी हुई मात्रा के अनुसार प्वाइंट्स मिलते हैं । जो उनके खातों में जुड़ते जाते हैं जिसे वह कभी भी भुना सकते हैं। आए हुए डीलरों का स्वागत सौरभ शाह ने किया तो संचालन दिल्ली से आए हुए मिमिक्री आर्टिस्ट फारूक ने कीया. कार्यक्रम में धन्यवाद ज्ञापन मार्केटिंग हेड विकास द्विवेदी ने किया. डीलरो के मनोरंजन के लिए दिल्ली से आए हुए कलाकारों ने भी अपनी कला का प्रदर्शन किया।

कोई टिप्पणी नहीं: