मधुबनी, जिलाधिकारी अरविन्द कुमार वर्मा की अध्यक्षता में कल शुक्रवार को जिला के 154 वैसे ग्राम पंचायतों जहाँ पंचायत सरकार भवन के निर्माण के लिए भूमि चिन्हित नहीं हुआ है, वहाँ भूमि की उपलब्धता को लेकर सभी संबधित पंचायत के मुखिया , कर्मचारी,पंचायत सचिव ,प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी ,प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचल अधिकारी के साथ वर्चुअल माध्यम से बैठक आयोजित हुई।उन्होंने निर्देश दिया कि निर्धारित भूमि 50 डिसमिल की जानकारी/उपलब्धता एक माह के अंदर हरहाल में कराना सुनिश्चित करे। गौरतलब हो कि माननीय मुख्यमंत्री बिहार के निर्देश के आलोक में बिहार के शेष बचे सभी ग्राम पंचायतो में पंचायत सरकार भवन के निर्माण हेतु अगले एक माह में भूमि का चयन किया जाना है। मधुबनी जिला के 386 पंचायत में 75 में पहले से निर्मित पंचायत सरकार भवन है एवं 01 निर्माणाधीन है।शेष 310 पंचायतो में 109 में भूमि का चयन कर लिया गया है जबकि 47 जगह चिन्हित है एवं चयन हेतु प्रक्रियाधीन है।जिलाधिकारी ने स्पष्ट शब्दों में निर्देश दिया कि इस कार्य को सर्वोच्च प्राथमिकता के साथ हर हाल में निष्पादित करना सुनिश्चित करेंगे। उक्त वर्चुअल बैठक में सभी डीसीएलआर,एसडीओ अपने अनुमंडल से तथा जिला पंचायत राज पदाधिकारी,अपर समाहर्ता ,उप विकास आयुक्त,जिला राजस्व पदाधिकारी आदि समाहरणालय स्थित वीडियो कॉन्फ़्रेंसिंग कक्ष में उपस्थित रहे।
शनिवार, 4 नवंबर 2023

मधुबनी : पंचायत सरकार भवन के निर्माण के लिए डीएम ने की बैठक
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें