ग्लोबल ओवरसीज को मिला पं. दीनदयाल रेशम रत्न सम्मान - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 6 नवंबर 2023

ग्लोबल ओवरसीज को मिला पं. दीनदयाल रेशम रत्न सम्मान

  • प्रमाण पत्र के साथ निर्यातक द्वय को 50 हजार का चेक भी प्रदान किया गया 

Globle-oversies-award
वाराणसी (सुरेश गांधी) लखनऊ में आयोजित भव्य कार्यक्रम के दौरान भदोही के गोपीगंज स्थित ग्लोबल ओवरसीज कंपनी को पं.दीनदयाल उपाध्याय रेशम रत्न सम्मान से नवाजा गया। यह पुरस्कार रेशम निर्मित व अन्य उत्पादों की सर्वोत्तम डिजाइन के लिए प्रदेश सरकार के एमएसएमई, खादी, ग्रामोद्योग, रेशम उत्पादन, कपड़ा मंत्री राकेश सचान ने निर्यातक द्वय संजय गुप्ता व ब्रिजेश गुप्ता को प्रदान करते हुए उन्हें शुभकामनाएं भी दीं। प्रमाण पत्र के साथ निर्यातक द्वय को 50 हजार का चेक भी प्रदान किया गया। सचान ने कहा कि कालीन उत्पादन के क्षेत्र में अग्रणी ग्लोबल ओवरसीज कंपनी उत्कृष्ट डिजाइनों के माध्यम से देश व प्रदेश का नाम रौशन कर रही है। हजारों लोगों को रोजगार उपलब्ध कराने वाली कंपनी देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सपनों को साकार करने का काम कर रही है। रेशम निदेशालय, केंद्रीय रेशम बोर्ड (भारत सरकार) खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड, हथकरघा एंव वस्त्र उद्योग विभाग, माटी कला बोर्ड, ओडीओपी, एमएसएमई द्वारा आयोजित सात दिवसीय प्रदर्शनी के दूसरे दिन सोमवार को प्रदेश के विभिन्न जनपदों के 16 व्यवसायियों को सम्मानित किया गया। निर्यातक संजय गुप्ता व बृजेश गुप्ता ने इसके लिए रेशम विभाग का आभार जताते हुए इसे भदोही जनपद का सम्मान बताया। इसी तरह निर्यातक बृजेश गुप्ता ने कहा कि विश्व बाजार की मांग के अनुरूप अब कालीन उत्पादों में ऊल के साथ रेशम व सिल्क का उपयोग किया जा रहा है। वह पिछले कई सालों से रेशम व सिल्क निर्मित कालीनों का निर्यात कर रहे हैं। इस मौके पर विशेष सचिव एवं निदेशक रेशम उत्तर प्रदेश शासन सुनील कुमार वर्मा, प्रमुख सचिव रेशम आर रमेश कुमार, सहायक निदेशक रेशम (वाराणसी परिक्षेत्र) नागेंद्र राम आदि थे।

कोई टिप्पणी नहीं: