36 बच्चों को प्रथम परमप्रसाद मिला - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 6 नवंबर 2023

36 बच्चों को प्रथम परमप्रसाद मिला

  • फर्स्ट होली कम्युनियन समारोह

Agra-church
आगरा. आगरा महाधर्मप्रांत में उत्तर प्रदेश में निम्नलिखित जिले शामिल हैं: आगरा, अलीगढ़, औरैया, बदायूँ, बुलन्दशहर, एटा, इटावा, फर्रुखाबाद, फतेहगढ़, फिरोजाबाद, गौतमबुद्ध नगर, हाथरस, कन्नौज, मैनपुरी, मथुरा और राजस्थान में, भरतपुर और धौलपुर.आगरा महाधर्मप्रांत के आर्चबिशप रापी मंजलि है.रविवार को गोरखपुर में थे.वहां सिरो मालाबार बिशप का बिशप अभिषेक समारोह था. आगरा महाधर्मप्रांत में रोमन कैथोलिक सेंट मेरी चर्च, नोएडा  है.इस के प्रधान पल्ली पुरोहित फादर फिलिप कोरिया है.यहां रविवार का विशेष दिवस था.यहां पर 36 बच्चों को प्रथम परमप्रसाद मिला. इसमें लड़के 18 और लड़कियां 18 थी.प्रथम परमप्रसाद समारोही मिस्सा करने वालों में फादर एल्विन पिंटो, फादर फिलिप कोरिया, फादर स्टीफन स्वामी, फादर अजय फ्रांसिस, फादर सुनिल डी'मेलो थे.समारोही मिस्सा में 36 बच्चों ने पहली बार परमप्रसाद ग्रहण किए.सबसे पहले बच्चों को परमप्रसाद दिया गया. दाखरस में प्रसाद को डूबो कर बच्चों को ख्रीस्त का शरीर और रक्त दिया गया.उसके बाद बच्चों के माता पिता को ख्रीस्त का शरीर और रक्त दिया गया. फिर गिरजा घर में आए अन्य कैथोलिक भाई -बहनों को दिया गया.  बताया गया कि समारोही मिस्सा में जाने के पूर्व बच्चे अपने माता- पिता के साथ लाइन में जुलूस के शक्ल में चर्च में गए.उसके बाद वेदी सेवक और पुरोहित गए.पुरोहित और बच्चों का स्वागत किया गया.बच्चों ने पाठ पढ़ा और बारी-बारी से निवेदन पढ़े.आखिरी में धन्यवाद प्रस्ताव बच्चों ने दिया.फिर उनको फर्स्ट होली कम्युनियन का सर्टिफिकेट दिया गया.इस तरह फर्स्ट होली कम्युनियन समारोह खत्म हुआ.

कोई टिप्पणी नहीं: