पटना। गोवर्द्धन पूजा के अवसर पर प्रदेश भाजपा द्वारा आयोजित मिलन समारोह पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डा0 अखिलेश प्रसाद सिंह ने चुटकी लेते हुए कहा कि भाजपा अब यादवों की भर्ती करने में लगी है। गौरतलब है कि प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सम्राट चौधरी द्वारा मंगलवार को मिलन समारोह आयोजित कर 21 हजार यादवों को पार्टी की सदस्यता दिलाने का दावा किया है। डा0 सिंह ने इस पर करारा हमला बोलते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने साफ तौर पर बिहार की एक सभा में कहा था कि हमें यादवों का वोट नहीं चाहिए। उसी तरह भाजपा जाति जनगणना पर हाय तौबा मचा रखी थी और विरोधी दलों को जातिवादी होने का आरोप लगा रही थी। अब हार की संभावना देखते ही पैतरा बदलने लगी है और पार्टी में यादवों की भर्ती का सिलसिला चालू कर दी है। उन्होंने कहा कि भाजपा सामाजिक वैमनस्यता और साम्प्रदायिक हिंसा में विश्वास करने वाली पार्टी है। बिहार के यादव इतने मूर्ख नहीं हैं कि वे भगवा ब्रिगेड उन्हें लुभा पायेगा।
मंगलवार, 14 नवंबर 2023
पटना : भाजपा कर रही यादवों की भर्ती : डा अखिलेश प्रसाद सिंह
Tags
# बिहार
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
बिहार
Labels:
बिहार
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें