पटना. राजधानी पटना में ईसाई समाज के लोगों ने ख्रीस्त राजा का पर्व मनाया. इस दौरान मसीही विश्वासियों के द्वारा आज शहर के लोयला हाई स्कूल से कुर्जी पल्ली तक जुलूस निकाला गया। इस जुलूस की अगुवाई पटना महाधर्मप्रांत के एमेरिटस आर्चबिशप विलियम डिसूजा,फादर मनीष ओस्ता,फादर सेल्विन जेवियर और अन्य पुरोहितों ने किया. विश्वासियों का यह जुलूस कुर्जी स्थित लोयला हाई स्कूल से निकाला गया.कुर्जी-पटना स्टेशन रोड से होते हुए पटना-दीघा-दानापुर मुख्य मार्ग से होकर कुर्जी पल्ली परिसर में पहुंची।जुलुस के दौरान कुर्जी से कुर्जी पल्ली तक एक वे कर दिया गया था. इस जुलूस के दौरान के दौरान राजू एण्ड को ने लोयला हाई स्कूल से कुर्जी पल्ली तक लाउडस्पीकर लगा दिया था. इस तरह की अवस्था होने से प्रार्थना और गीत भक्तों के पास सुगमता पूर्वक पहुंच जा रही थी. इसके साथ ही आम जनों को सेवाभाव के माध्यम से सभी का सहयोग करने, प्रेम, दयालु, भाईचारा तथा अहिंसा के पथ पर चलने का रास्ता पर चलने पर बल दिया जाता रहा। कुर्जी पल्ली परिसर में पटना महाधर्मप्रांत के एमेरिटस आर्चबिशप विलियम डिसूजा ने आशीष दी और पवित्र मिस्सा अर्पित किये.इस आयोजन में फादर सेल्विन जेवियर और उनके सहायक पुरोहितों का योगदान सर्वोपरि रहा.सुशील लोबो, जोनसन, सोनू ओस्ता, रीता अगस्टीन आदि का भी सहयोग मिला. मौके पर झारखंड के विधायक जेजी गोलस्टेन उपस्थित रहे.
सोमवार, 27 नवंबर 2023
पटना : ख्रीस्त राजा का पर्व पटना में मनाया गया
Tags
# बिहार
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
बिहार
Labels:
बिहार
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें