मधुबनी, बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव का 34 वां जन्मदिन को यादगार बनाने के लिए राजद महिला प्रकोष्ठ मधुबनी की ओर से 34 पाउंड का केक कटकर पूरे धूमधाम के साथ राजद महिला जिला अध्यक्ष रेणु यादव के अध्यक्षता में आर्थिक न्याय दिवस के रूप में होटल सिंघानिया के सभागार में मनाया गया। जन्म दिन मानने के बाद सभा को संबोधित करते हुए महिला जिला अध्यक्ष रेणु यादव ने कहा सियासत के मैदान का वह हरफ़नमौला खिलाड़ी जिसके सभी कायल हैं, कल तक का अभिमन्यु आज अर्जुन बनकर अपने लक्ष्य पर लगातार अचूक निशाने मारने वाला जनसेवा का प्रबल योद्धा जिसने देश की राजनीति के केंद्र में एक तरफ नौकरियों और रोजगार को तो दूसरी तरफ सामाजिक एवं आर्थिक न्याय को अकेले बिठा दिया है!माननीय उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव जी के जन्म दिवस पर आज यह कहना गलत नहीं होगा कि श्री यादव के व्यक्तित्व, राजनीति, सोच और स्वभाव से सभी लोग बहुत ही अल्पकाल में सकारात्मक रूप से प्रभावित हो गए हैं! वही जिला प्रवक्ता विभा कुमारी ने कहा की राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एवं उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव बधाई के पात्र हैं। भाजपा के तमाम विरोधों के बावजूद नीतीश एवं तेजस्वी की मजबूत महागठबंधन की सरकार ने अपने वादे को पूरा किया। भाजपा बिहार के करोड़ों पिछड़ों एवं अति पिछड़ों के साथ ही समाज के कमजोर वर्ग के लोगों का विकास नहीं चाहती है। आने वाले लोकसभा चुनाव में इसका खामियाजा भाजपा को भुगतना पड़ेगा। जिला प्रधान महासचिव अलका झा ने तेजस्वी यादव की खुशहाली, स्वास्थ्य, दीर्घायु होने की कामना की। उन्होने ईश्वर से कामना करते हुए कहा कि उनकी क्षमता में और वृद्धि हो, ताकि वह पूरी निष्ठा और लगन से जनता और देश की सेवा करते रहे। कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे को केक खिलाकर खुशियां मनाई। इस मौके पर राजद महिला प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव मंजू यादव, जिला उपाध्यक्ष दाई जी देवी,जिला महासचिव रूबी कुमारी, जिला सचिव उषा झा,प्रखंड प्रधान महासचिव कविता यादव, बेवी कुमारी, प्रखंड अध्यक्ष सरिता कुमारी,ललिता कुमारी, इंद्रा कुमारी, बबिता कुमारी,उषा यादव,निर्मला देवी, रुची कुमारी, सैरूल खातून, रामसती देवी, सहित अन्य मौजूद थे।
गुरुवार, 9 नवंबर 2023
मधुबनी : राजद महिला प्रकोष्ठ में तेजस्वी का जन्मदिन मनाया
Tags
# बिहार
# मधुबनी
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
मधुबनी
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें