समृद्ध और खुशहाल सीहोर का सपना
कांग्रेस प्रत्याशी ने जनता से कहा कि आप ही मेरी ताकत हो। हम एक ऐसे सीहोर का सपना देखते हैं जहां का हर घर समृद्ध और हर व्यक्ति खुशहाल हो। भ्रष्टाचार मुक्त सीहोर, हर युवा के हाथ में काम होगा। जहां दफ्तरों में जनता को चक्कर न काटना पडे, सबको सम्मान मिले। मजदूर, किसान, छात्र, युवा, व्यापारी खुशहाल हो। यह आपको प्रयासों से होगा। इस व्यवस्था को आपके सहयोग से बदला जाएगा।
आपके परिवार का बेटा, भाई हूं
श्री सक्सेना ने कहा कि राजनीति जमीनों पर कब्जे, बिजनेस बडाने या फिर कमिशनखोरी के लिए नहीं। मैं तो आपके परिवार का बेटा, भाई हूं युवाओं का साथी हूं। रिश्ता है विश्वास का अपनेपना का। मुझे यहीं रहना है हर हाल में आपके साथ। सक्सेना परिवार किसान, गरीब, जरूरतमदों के हकों के लिए लडा है। सत्य और अधिकारों की लडाई में हमेशा साथ खडा रहूंगा। समाज में नशे का जहर घोलने वाले आज धर्म और राष्ट्रवाद का पाठ पढा रहे हैं। क्षेत्र का युवा काम चाहता है लेकिन उसे नशे की लत में फंसाया जा रहा है। ऐसे जनप्रतिनिधियों से सावधान रहे हैं, उन्हें नकार दें जो आपके बेटे, भाई या फिर घर के युवा को नशे की दलदल में धकेले। कांग्रेस युवाओं को रोजगार देगी। उनके सपनों को पूरा करेगी। महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाएगी, बेहतर शिक्षा, अच्छी स्वास्थ्य सेवाएं मिलेगी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें