डॉ मैथ्यू नेलिकुन्नेल सीएसटी का बिशप अभिषेक 5 नवंबर को 9 बजे से - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 4 नवंबर 2023

डॉ मैथ्यू नेलिकुन्नेल सीएसटी का बिशप अभिषेक 5 नवंबर को 9 बजे से

Bishop-abhishek
गोरखपुर. गोरखपुर भारत के उत्तर प्रदेश राज्य के पूर्वी भाग में, नेपाल की सीमा के पास, गोरखपुर ज़िले में स्थित एक प्रसिद्ध नगर है.इस लिए और गोरखपुर विशेष हो जाता है यहां के सदर सीट से उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को बंपर जीत दर्ज कराई है.इसी ऐतिहासिक नगरी गोरखपुर में कैथोलिक गोरखपुर धर्मप्रांत के बिशप डॉ मैथ्यू नेलिकुन्नेल सीएसटी का बिशप अभिषेक 5 नवंबर को 9 बजे से होने जा रहा है. मालूम हो कि सिरो-मालाबार मेजर आर्चीपिस्कोपल चर्च के बिशपों की धर्मसभा ने, मोस्ट रेव थॉमस थुरुथिमट्टम द्वारा प्रस्तुत देहाती देखभाल से इस्तीफा स्वीकार करने के बाद, फादर डॉ मैथ्यू नेलिकुन्नेल को चुना.उसके बाद संत पिता फ्रांसिस ने अधिकारिक तौर पर डॉ मैथ्यू नेलिकुन्नेल (53), सीएसटी, को गोरखपुर, उत्तर प्रदेश के बिशप के रूप में अपनी सहमति दी थी. फादर मैथ्यू नेलिकुन्नेल का जन्म 13 नवंबर, 1970 को इडुक्की के इपार्ची में मारियापुरम में हुआ था.1986 में उन्होंने साइरो-मालाबार चर्च के सेंट टेरेसा ऑफ द चाइल्ड जीसस (लिटिल फ्लावर कॉन्ग्रिगेशन) में प्रवेश किया.उनका पुरोहिताभिषेक 30 दिसंबर, 1998 को हुआ था.

                   

बता दें कि गोरखपुर के कैथोलिक  धर्मप्रांत की स्थापना 19 जून, 1984 को परम पावन पोप जॉन पॉल द्वितीय द्वारा बुल ‘एक्सक्वो डिवाइनम कॉन्सिलियम‘के माध्यम से वाराणसी के  धर्मप्रांत  को विभाजित करके की गई थी. रेव्ह फादर डोमिनिक कोक्कट सीएसटी को इसका पहला बिशप नियुक्त किया गया. रेव. थॉमस थुरुथीमट्टम, सीएसटी गोरखपुर के बिशप एमेरिटस दूसरा बिशप नियुक्त किया गया. इस कैथोलिक धर्मप्रांत में उत्तर प्रदेश राज्य के उत्तर पूर्वी क्षेत्र के सात नागरिक जिले शामिल हैं. 19,070 वर्ग किलोमीटर क्षेत्र में फैला गोरखपुर, देवरिया, संत कबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर, महराजगंज और सिद्धार्थनगर. इसकी आबादी लगभग 17.2 मिलियन है, जिसमें से कैथोलिक और अन्य ईसाई संप्रदाय लगभग 15 हजार का एक बहुत छोटा अल्पसंख्यक हिस्सा हैं. कैथोलिक केवल 3356 से कुछ अधिक  हैं. इस क्षेत्र की प्रमुख बोली जाने वाली भाषाएँ हिंदी, भोजपुरी और उर्दू हैं और यह क्षेत्र हिमालयी देश नेपाल के साथ अंतर्राष्ट्रीय सीमा साझा करता है. कैथोलिक डायसिस गोरखपुर धर्मप्रांत में 35 पल्ली हैं.यहां फिमेल रिलीजियस 210 और मेल रिलीजियस 50 हैं. 49 रिलीजियस  पर एक पुरोहित हैं. कुल प्रीस्ट 68 हैं. रिलीजियस  प्रीस्ट 23 है. डायोसेसन प्रीस्ट 45  हैं.कैथोलिकों की संख्या  3356 से कुछ अधिक   हैं. कैथोलिक 2 प्रतिशत है. कुल जनसंख्या 1,825,480 हैं.

       

बता दें कि कैथोलिक धर्मप्रान्त के तीसरे धर्माध्यक्ष (बिशप) के रूप में फादर डॉ मैथ्यू नेलिकुन्नेल सीएसटी का धर्माध्यक्षीय अभिषेक एवं पदभार ग्रहण समारोह 05 नवम्बर 2023 को सेंट जोसेफ स्कूल, खोराबार गोरखपुर के प्रांगण में पूरे विधि-विधान एवं भव्य तरीके से किया जायेगा. नवनियुक्त बिशप डॉ मैथ्यू सीएसटी बिशप थॉमस थुरुथीमट्टम सीएसटी की सेवानिवृत्ति के बाद वह उनका स्थान लेंगे. नवनियुक्त बिशप का सर्वप्रथम धर्माध्यक्षीय अभिषेक (एपिस्कोपल ऑर्डिनेशन) 5 नवम्बर को सुबह नौ बजे से किया जायेगा. इसके बाद पवित्र यूखरिस्तीय पूजा होगा. पूजा समापन के बाद नवनियुक्त बिशप का पदभार ग्रहण समारोह पूरे विधि विधान एवं भव्य तरीके से किया जायेगा. इसके बाद धर्माध्यक्ष (बिशप) का उपस्थित जनों द्वारा अभिनन्दन समारोह आयोजित होगा. धर्माध्यक्षीय अभिषेक (एपिस्कोपल ऑर्डिनेशन) समारोह का नेतृत्व सिरो मालाबार चर्च के मेजर आर्चबिशप  महामहिम जॉर्ज कार्डिनल अलनचेरी द्वारा किया जायेगा. उनके साथ आगरा के  आर्चबिशप राफी मंजली और  बिशप थॉमस थुरुथीमट्टम सीएसटी धर्माध्यक्षीय अभिषेक के सह-समारोही अनुष्ठाता होंगे. इस अवसर पर आर्चविशप लियोपोल्ड गिरेली अपोस्टोलिक नुनशियो यानी भारत एवं नेपाल के लिए पोप फ्रांसिस के प्रतिनिधि और वेटिकन सिटी के राजदूत बतौर विशिष्ट अतिथि उपस्थित रहकर नये धर्माध्यक्ष का अभिनन्दन करेंगे. इसके अलावा भारत के विभिन्न धर्मप्रान्तों के कई आर्चबिशप, बिशप, धर्मसंघीय वरिष्ठ अधिष्ठाता, प्रान्तीय अधिष्ठाता, मेजर सेमिनरी के रेक्टर, विभिन्न धर्मप्रान्तों से बड़ी संख्या में पुरोहित एवं धर्म बहनें भाग लेंगे. इस अवसर पर गोरखपुर धर्म प्रान्त के सभी सदस्य, शहर के महापौर एवं प्रशासनिक अधिकारी भी उपस्थित रहेंगे.

कोई टिप्पणी नहीं: