बिहार : ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा रथ’ की तैयारी को लेकर हुई समीक्षा बैठक - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 29 नवंबर 2023

बिहार : ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा रथ’ की तैयारी को लेकर हुई समीक्षा बैठक

  • समावेशी विकास के दृष्टिकोण पर आधारित ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा के माध्यम से सरकारी योजनाओं की जानकारी पहुंचेगी लोगों तक - नित्यानंद राय

Viksit-bharat-sankalp-yatra-bihar
पटना : 29 नवंबर, बिहार के सभी जिलों में ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा रथ’ की तैयारी एवं सुचारू परिचालन को सुनिश्चित करने को लेकर पटना में बुधवार (29 नवंबर,23) को केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में विपिन कुमार, अतिरिक्त सचिव, एमओई, भारत सरकार (बिहार के लिए राज्य प्रभारी), एस के मालवीय, अपर महानिदेशक, पीआईबी, पटना सहित एफसीआई, नाबार्ड, एसबीआई, पेट्रोलियम और पोस्टल आदि विभागों के राज्य प्रमुखों ने भी भाग लिया।


समीक्षा बैठक के दौरान केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए हर संभव प्रयास करने का आह्वान किया और कहा कि लोगों को विश्वास दिलाना है कि जबतक यह सरकार रहेगी देश विकास करेगा और समाज के हर तबके का विकास सुनिश्चित होता रहेगा। केंद्रीय गृह राज्य मंत्री ने कहा कि समावेशी विकास के दृष्टिकोण पर आधारित इस यात्रा के माध्यम से यह सुनिश्चित करने का निरंतर प्रयास किया गया है कि सरकारी योजनाओं का लाभ देश के हर कोने में शत- प्रतिशत परिपूर्णता तक पहुंचे। उन्होंने राज्य सरकार के साथ मिलकर इसे सार्थक दिशा देने की बात कही ताकि सरकारी योजना का लाभ हर तबके और वर्ग के बीच पहुंच सके। उन्होंने कहा कि ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा रथ’ के माध्यम से केंद्र सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के बारे में लोगों को जानकारी देना है। विकसित भारत संकल्प यात्रा की शुरुआत प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा जनजातीय गौरव दिवस के अवसर पर बुधवार (15 नवम्बर 2023) को भगवान बिरसा मुंडा की जन्मस्थली खूंटी, झारखंड से की गयी थी। इसी कड़ी में बिहार के कैमूर में आईईसी ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा रथ’ को बिहार के राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर द्वारा झंडी दिखा कर रवाना किया गया था। इसी कड़ी में बिहार के शेष जिलों में 30 नवंबर को रथ रवानगी सुनिश्चित की गई है।

कोई टिप्पणी नहीं: