सीहोर : आप से मेरा पारिवारिक रिश्ता, जनसेवा मेरा ध्येय : शशांक सक्सेना - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 15 नवंबर 2023

सीहोर : आप से मेरा पारिवारिक रिश्ता, जनसेवा मेरा ध्येय : शशांक सक्सेना

  • कांग्रेस प्रत्याशी ने ग्रामीण क्षेत्रों में किया घर घर जनसंपर्क

Shashank-saxena-sehore-congress
सीहोर। कांग्रेस की प्रगतिशील और समावेशी विकास की विचारधारा से प्रभावित होकर हर वर्ग कांग्रेस से जुड रहा है। कांग्रेस प्रत्याशी शशांक सक्सेना ग्रामीण क्षेत्रों में जनसंपर्क कर रहे हैं उन्हें लोगों का भरपूर प्यार और आर्शीवाद मिल रहा है। बुधवार को श्री सक्सेना ने सीहोर विधानसभा क्षेत्र के ग्राम जमोनिया तालाब, थूना खुर्द, रायपुरा, मुंगावली, बडवेली, डोबरा, दुपाडिया दांगी, सेमरा दांगी, झागरिया, अतरालिया, बराडी कला, बराडी खुर्द, खुशामदा, सतोर्निया, तोरनिया, छापरी में डोर टू डोर जनसंपर्क किया। इस दौरान ग्रामीणों ने उनका पुष्प मालाएं पहनाकर स्वागत किया कई स्थानों पर सिर पर साफा बांधकर सम्मानित किया। इस दौरान श्री सक्सेना ने ग्रामीणों के बीच अपनी बात रखते हुए कहा कि आप लोगों से मेरा राजनीतिक रिश्ता नहीं, पारिवारिक संबंध है। आपका कर्ज है उसे चुकाना चाहता हूं, लोगों ने ही मेरे पिता को राजनीति में पहचान दी। प्यार,सम्मान और ताकत दी। जनसेवा का ध्येय लिए परिवार के संकल्प को आगे बढाने घर से निकला हूं, आपका सहयोग चाहिए। अपनों की सेवा करना चाहता हूं। श्री सक्सेना ने ग्रामीणजनों से कांग्रेस के पक्ष में मतदान करने की  अपील की।


चुनाव तक ही दिखाई देंगे

श्री सक्सेना ने ग्रामीणों से कहा कि भाजपा के जनप्रतिनिधि जो अभी वोट लेने के लिए गांव गांव घूम रहे हैं, चुनाव बाद गांव में दिखाई नहीं देंगे। इनके बहकावे में मत आना। यह पूंजीवादी मानसिकता रखने वाले बिजनेसमैन लोग हैं। किसानों का दर्द नहीं समझते, गांव का ताना बाना यहां के जीवन से इन्हें कोई वास्ता नहीं, यह लोग बिजनेसमैन लोगों को गले लगाते हैं। इनकी बनावटी बातों में मत फंस जाना।


किसानों के अधिकारों की लडाई लडी

आज भाजपा शासन में किसानों की कोई नहीं सुनता। उन्हें पर्याप्त खाद नहीं मिलता। बिजली विभाग उन पर झूठे प्रकरण बनाता है। वह विभागों में परेशान होते हैं। सक्सेना परिवार ने किसानों के अधिकारों की लडाई लडी है। ग्रामीणों को वचन दिया कि हर परिस्थिती में वह उनके साथ खडे रहेंगे। इसलिए किसी के बहकावे में मत आना। कांग्रेस किसानों को सस्ती बिजली, उपज पर बेहतर समर्थन मूल्य, 5 हार्स पावर तक बिजली बिल माफ, नंदन गौधन योजना, दूध  पर बोनस सहित अनेकों योजना लेकर आई है। जो ग्रामीणों के बीच में समृद्धि और खुशहाली देंगे।

कोई टिप्पणी नहीं: